परी ने रची नई चाल, तुलसी के सिंदूर पर मंडराया खतरा
KSBKBT 2 Spoiler: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ दर्शकों को हर एपिसोड में नया ट्विस्ट दे रहा है। शो की कहानी इस समय तुलसी, मिहिर और परी के इर्द-गिर्द घूम रही है, जिसमें अब परी की नई चाल से तुलसी का जीवन और भी कठिनाइयों में घिरता नजर आ रहा है। अब तक कहानी में देखा गया कि तुलसी ने परिवार के सामने परी का सच उजागर करने की कोशिश की, लेकिन मिहिर ने उस पर भरोसा नहीं किया।
परी ने चालाकी से मिहिर के कान भर दिए और परिणामस्वरूप मिहिर घर छोड़कर चला गया। अब परी नॉयना के जरिए मिहिर को और दूर करने की योजना बना रही है। आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि मिहिर टूटे हुए मन से नॉयना के पास जाएगा। नॉयना उसका ख्याल रखेगी, उसे अपने हाथ से खाना खिलाएगी और यहां तक कि उसका झूठा खाना भी खा लेगी। जब तुलसी ऑफिस में खाना लेकर मिहिर से मिलने जाएगी, तो उसे नॉयना के साथ देखकर गहरा झटका लगेगा। यह नजारा तुलसी का दिल तोड़ देगा।
परी का अगला कदम तुलसी को तलाक दिलवाने का है। इसके लिए वह गायत्री से हाथ मिला लेगी और नॉयना को मोहरे की तरह इस्तेमाल करेगी। गायत्री को यह जानकर खुशी होगी कि नॉयना अभी भी मिहिर को प्यार करती है। परी और गायत्री मिलकर मिहिर और तुलसी के रिश्ते में दरार डालने का हर संभव प्रयास करेंगे।
कहानी में जल्द ही वह मोड़ आएगा जब मिहिर, परी की बातों में आकर तुलसी से नफरत करने लगेगा। तुलसी को लगेगा कि उसने परी के खिलाफ खड़े होकर गलती की है। वह खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सबूत इकट्ठा करना शुरू करेगी ताकि परी की साजिश को परिवार के सामने उजागर कर सके।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 का धमाल, जानें 5 दिन की कमाई का हाल
दूसरी ओर परी की वजह से मिहिर और नॉयना की लव स्टोरी धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगेगी। नॉयना भी परी का साथ देना शुरू कर देगी और दोनों मिलकर तुलसी का जीना मुश्किल कर देंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या तुलसी समय रहते परी का सच सबके सामने ला पाएगी या फिर उसका रिश्ता टूट जाएगा।