
परेश रावल ने की हेरा फेरी 3 विवाद पर बात
मुंबई: कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 इन दिनों कानूनी विवादों को लेकर चर्चा में है। इस बार फिल्म के किरदार नहीं, बल्कि अभिनेता परेश रावल और निर्माता अक्षय कुमार आमने-सामने हैं। परेश रावल ने जब फिल्म से अचानक अलग होने का फैसला किया, तो अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने उनके खिलाफ 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगते हुए कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी।
अब इस मामले में अभिनेता परेश रावल ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। रविवार सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर जानकारी दी कि उनके वकील अमीत नाइक ने कानूनी जवाब भेज दिया है। परेश रावल ने लिखा कि मेरे वकील अमीत नाइक ने फिल्म से मेरे बाहर निकलने के जवाब में कानूनी उत्तर भेज दिया है। मुझे यकीन है कि जब वे इसे पढ़ेंगे, तब सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा और मामला शांत हो जाएगा।
My lawyer, Ameet Naik, has sent an appropriate response regarding my rightful termination and exit. Once they read my response all issues will be laid to rest. — Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 25, 2025
गौरतलब है कि अमीत नाइक देश के प्रतिष्ठित वकीलों में से एक हैं और उन्होंने पहले भी अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारों के केस लड़े हैं। शुक्रवार को अक्षय कुमार के कानूनी प्रतिनिधि पूजा तिड़के ने कहा था कि परेश रावल का फिल्म छोड़ना फ्रैंचाइजी और प्रोडक्शन को भारी नुकसान पहुंचाने वाला निर्णय है। उनके मुताबिक फिल्म के कलाकारों, क्रू और ट्रेलर की शूटिंग पर पहले ही काफी पैसा खर्च हो चुका है।
ये भी पढ़ें- भूल चूक माफ ने मचाया धमाल, केसरी वीर का हाल हुआ बेहाल
खबरों के मुताबिक, परेश रावल को हेरा फेरी 3 साइन करने के बदले 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट दिया गया था। हालांकि, उन्होंने यह राशि 15 फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ वापस कर दी है। बावजूद इसके, अक्षय कुमार की कंपनी ने हर्जाने की मांग करते हुए 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर कर दिया है। अब सभी की निगाहें परेश रावल के कानूनी जवाब और इस विवाद के अंतिम नतीजे पर टिकी हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये मामला जल्दी सुलझे और ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग एक बार फिर से शुरू हो सके।






