परेश रावल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: ‘हेरा फेरी’ भारतीय सिनेमा की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में गिनी जाती है। बाबू भइया, श्याम और राजू की तिकड़ी ने जो हंसी का तूफान पहली दो फिल्मों में मचाया था, वह आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। लंबे समय से दर्शक ‘हेरा फेरी 3’ का इंतजार कर रहे थे और जब इसका ऐलान हुआ, तो खुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन अब इस फ्रेंचाइजी को लेकर एक बड़ी निराशाजनक खबर सामने आई।
दरअसल, फिल्म में बाबू भइया का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने तीसरी फिल्म से खुद को अलग कर लिया है। उनके इस फैसले ने फैंस को चौंका दिया है। इसी बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैंस ने उन्हें टैग करते हुए फिर से फिल्म का हिस्सा बनने की अपील की।
NO … There are Three Heroes in Hera Pheri . 🙏❤️ https://t.co/k7naUD5jiC
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 9, 2025
परेश रावल ने फैन का दिया जवाब
फैन ने एक्स ट्वीट करते हुए लिखा, “सर प्लीज दोबारा सोचिए, आप हेरा फेरी के हीरो हैं।” इस पर परेश रावल ने जवाब दिया, “नहीं, हेरा फेरी में तीन हीरो हैं।” उनके इस जवाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने टीमवर्क और तिकड़ी की अहमियत को हमेशा माना।
खबरों की मानें, तो निर्देशक प्रियदर्शन लगभग 19 साल बाद हेरा फेरी 3 को लेकर लौट रहे थे। फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने राइट्स खरीदे थे और प्रोडक्शन में पैसा लगाने को भी तैयार थे। सुनील शेट्टी और परेश रावल ने भी पहले फिल्म के लिए हामी भर दी थी। लेकिन परेश रावल ने अंतिम समय पर पीछे हटने का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें- रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई में गुस्से में दिखीं जया बच्चन, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
इसकी वजह बताया गया कि उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी जरूरी चीजें नहीं मिल पा रही थीं। अभिनेता चाहते थे कि उन्हें लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट और फाइनल स्क्रिप्ट दी जाए, लेकिन ये चीजें उपलब्ध नहीं कराई गईं।
फिल्म में ये एक्टर आ सकते हैं नजर
अब सवाल यह है कि क्या हेरा फेरी 3 बनेगी भी या नहीं? फिल्म में परेश रावल की जगह किसी और को लाना आसान नहीं होगा। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि मेकर्स अब पंकज त्रिपाठी को बाबू भइया की जगह कास्ट करने पर विचार कर रहे हैं। मगर फैंस के लिए परेश रावल की जगह कोई और भर पाए, यह कहना मुश्किल है। फिलहाल दर्शक सिर्फ हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।