परम सुंदरी का नया गाना ‘सुन मेरे यार वे’ हुआ रिलीज
Sun Mere Yaar Ve: फिल्म परम सुंदरी के तीसरे और बहुप्रतीक्षित गाने ‘सुन मेरे यार वे’ को आज आधिकारिक रूप से रिलीज़ कर दिया गया है। दो सुपरहिट ट्रैक्स ‘परदेशिया’ और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ‘भीगी साड़ी’ के बाद यह नया गाना फिल्म के म्यूज़िक एल्बम में एक भावनात्मक और रोमांटिक रंग भरता है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
सुन मेरे यार वे गाने को कंपोज किया है मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर डुओ सचिन-जिगर ने, और इसमें अपनी सुरीली आवाज दी है यंग सिंगिंग सेंसेशन आदित्य रिखारी ने, जो म्यूजिक चार्ट्स पर लगातार छाए रहते हैं।
ये भी पढ़ें- नगमा मिराजकर, अतुल किशन और आवेज दरबार का नाम हुआ कंफर्म!
‘सुन मेरे यार वे’ एक शहरी प्रेम गीत है, जिसमें समकालीन अंदाज़ के साथ गहरी भावनाएं जुड़ी हैं। जहां परदेसिया 90 के दशक के सॉफ्ट लव सॉन्ग्स की याद दिलाता है और भीगी साड़ी बॉलीवुड के क्लासिक रेन सॉन्ग्स को नया रूप देती है, वहीं सुन मेरे यार वे एक बिल्कुल नया, मॉडर्न लव एंथम बनकर उभरा है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी प्रेमिका के लिए आदित्य की आवाज़ में अपनी भावनाएँ बयां करते नज़र आते हैं, जिसमें उनकी जोड़ीदार बनी
“‘सुन मेरे यार वे’ मेरे दिल के करीब का लव सॉन्ग है—ऐसा जो सुनने के बाद भी दिल में बना रहता है। इसे पर्दे पर उतारना मेरे लिए एक खास अनुभव था। आदित्य की soulful आवाज़ ने इस गाने में एक अलग ही जादू भर दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि फैंस इस गाने को सुनकर वो जादू ज़रूर महसूस करेंगे।”
“परम सुंदरी का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास है। ‘सुन मेरे यार वे’ मेरा नया बॉलीवुड गाना है, और मैं खुद इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। सचिन-जिगर जैसे म्यूज़िक दिग्गजों के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा। सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री स्क्रीन पर शानदार दिख रही है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने से उतना ही जुड़ाव महसूस करेंगे जितना मैंने इसे बनाते हुए किया।”
फिल्म परम सुंदरी का म्यूज़िक पहले से ही चर्चा में है, और अब ‘सुन मेरे यार वे’ के ज़रिए यह एल्बम और भी मजबूत हो गया है। इसका कैची हुक लाइन, भावुक बोल और शानदार विजुअल्स इसे एक ऑल-राउंडर हिट बनाने की ओर ले जा रहे हैं।