रिलीज से पहले विवाद में परम सुंदरी, ईसाई समुदाय ने की चर्च सीन को हटाने की मांग
Church Scene Controversy: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ये विवादों में घिरती नजर आ रही है। ईसाई समुदाय फिल्म में फिल्माए गए एक दृश्य से आहत नजर आ रहा है। चर्च में फिल्माए गए उस सीन को ईसाई समुदाय ने फिल्म से हटाने की मांग की है। ईसाई समुदाय ने यह भी कहा है कि अगर सीन को फिल्म से नहीं हटाया गया तो सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म को लेकर विवाद गहरा रहा है। दरअसल के ट्रेलर में चर्च के भीतर रोमांटिक सीन को लेकर ईसाई समुदाय नाराज हो गया है। वॉच डॉग फाउंडेशन के फाउंडर निकोलस अल्मेड़ा ने फिल्म के चर्च वाले सीन पर नाराजगी व्यक्त की है। निकोलस और उनके वकील गॉडफ्रे प्रीमेंटा ने इस मामले को कोर्ट तक ले जाने की बात कही है।
ये भी पढ़ें- फैसल खान के सपोर्ट में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड, सोमी अली ने फैसल को बताया ईमानदार
अमर उजाला ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि उनसे की गई बातचीत में निकोलस ने बताया यह सिर्फ एक फिल्म का मुद्दा नहीं है, बल्कि हमारी धार्मिक आस्था पर सीधा हमला है। चर्च भगवान का घर है ना कि फिल्मों में अश्लीलता दिखाने का मंच। यह धार्मिक स्थल की पवित्रता का अपमान है। फिल्म मेकर बार-बार यही तरीका अपनाते हैं धार्मिक भावनाओं से खेल कर विवाद खड़ा करते हैं, ताकि फिल्म को पब्लिसिटी मिल जाए, लेकिन इस बार हम चुप नहीं बैठेंगे। अगर यह सीन हटाया नहीं गया, तो हम सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे।
बातचीत के दौरान निकोलस ने कहा कि फिल्म मेकर्स को यह समझना चाहिए कि किसी भी धर्म या समुदाय की आस्था का खिलवाड़ उन्हें फिल्म में नहीं करना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक निकोलस के वकील गोडफ्रे ने कहा हमने इस मामले में हर कोशिश की है, सबसे पहले सीबीएफसी, सूचना प्रसारण मंत्रालय और मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। अब हमारे पास एक ही रास्ता है, कानून का सहारा। हम मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्राइवेट कंप्लेन दाखिल करेंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है यह कहा जा सकता है।