परम सुंदरी का बॉक्स ऑफिस धमाका
Param Sundari Breaks Box Office Records: बॉलीवुड की नई रोमांटिक पेशकश ‘परम सुंदरी’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में दर्शकों का दिल जीत लिया है। भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन ₹51.74 करोड़ पहुंच गया है, वहीं वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन ने ₹80 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है।
गणपति उत्सव के चलते जहां कई शहरों में भीड़ का दबाव था और उत्तर भारत में बाढ़ जैसी मुश्किलें सामने आईं, वहीं ‘परम सुंदरी’ ने दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींचने में सफलता हासिल की। फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ इतना मजबूत रहा कि लोग इसे दोबारा देखने पहुंचे। विदेशों में भी फिल्म ने शानदार पकड़ बनाई और साबित किया कि असली रोमांस की कहानियां सरहदों से परे होती हैं।
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी लीड पेयरिंग रही। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फ्रेश केमिस्ट्री और उनके इमोशनल परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल छू लिया। उनकी ऑन-स्क्रीन लव स्टोरी ने हर उम्र के दर्शकों से कनेक्ट किया। क्रिटिक्स भी मान रहे हैं कि ‘परम सुंदरी’ बॉलीवुड के उन क्लासिक रोमांसेस में गिनी जाएगी जो सालों तक याद रखी जाएंगी।
फिल्म का म्यूज़िक एल्बम भी बॉक्स ऑफिस की सफलता में अहम योगदान दे रहा है। पर्देसिया जैसे soulful ट्रैक, डेंजर जैसे बीट्स से भरपूर गाने और भीगी भीगी जैसे हॉट नंबर ने युवाओं को खूब आकर्षित किया है। सोशल मीडिया पर गानों के रील्स और डांस कवर्स वायरल हो रहे हैं, जिससे फिल्म की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें- YRKKH Update: जेल से बाहर आकर बेटी को नहीं पहचानेगी अभिरा, अरमान का टूटेगा दिल
फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का कहना है कि टीम ने एक दिल छू लेने वाली और बड़े परदे पर शानदार अनुभव देने वाली फिल्म बनाई है। ‘परम सुंदरी’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है बल्कि रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में अपनी खास जगह भी बना ली है। आने वाले हफ्तों में इसके और ज्यादा कमाई करने की पूरी संभावना है।