
राजा रघुवंशी केस पर बोली चुम दरांग, सीधा नॉर्थ ईस्ट के लोगों पर उंगली उठाना ठीक बात नहीं है
राजा रघुवंशी हत्याकांड ने बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग को हिला कर रख दिया है। खुद उन्होंने एक नोट लिखते हुए बताया कि जब राजा रघुवंशी की बॉडी मिली तो लोग सोनम रघुवंशी के लिए चिंतित थे क्योंकि वह लापता थी, लोगों को आशंका थी कि उनकी भी हत्या नॉर्थ ईस्ट में टूरिस्ट के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह ने कर दी है। लेकिन जब हकीकत सामने आई तो होश उड़ गए। पता चला की पत्नी ही पति की कातिल है। इस बात से चुम दरांग बेहद हैरान नजर आ रही हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चुम दरांग ने लिखा, राजा रघुवंशी हत्याकांड ने उन्हें सदमे में डाल दिया है। इस पर बात करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं, उन्होंने आगे लिखा कि मैं स्योर हूं कि सभी लोग पति की बॉडी मिलने के बाद पत्नी के बारे में चिंता कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि इस हत्या के पीछे पत्नी का ही हाथ होगा। इस घटना ने मुझे हिला कर रख दिया है, इससे मेरा दिल टूट गया है।
ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी फिल्म हेरा फेरी 3 पर की बात, परेश रावल के हटने पर फिल्म बनेगी या नहीं?
चुम दरांग ने आगे लिखा कि बहुत से लोग स्थानीय लोगों को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराने लगे थे, वह सब क्या था? मैं यह नहीं कह रही कि नॉर्थ ईस्ट में क्राइम नहीं होता है। लेकिन सीधा लोगों पर उंगली उठाना अच्छी बात नहीं है। आपको बता दें कि चुम दरांग अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं, जबकि यह घटना मेघालय के शिलांग में हुई है, लेकिन नॉर्थ ईस्ट में टूरिस्ट के साथ लूटपाट की कई घटनाएं बीते दिनों सामने आई थी, इस वजह से लोगों ने शुरू में इसे लूटपाट के लिए की गई हत्या समझ लिया था। बाद में कड़वा सच सामने आया। खबर के मुताबिक सोनम रघुवंशी ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या सुपारी देकर कार्रवाई है, खबर के अनुसार उसका किसी और के साथ अफेयर चल रहा था, उसने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है।






