पंचायत सीजन 4 का मजेदार रैली वीडियो हुआ रिलीज
मुंबई: फुलेरा में चुनाव का माहौल जोरों पर है। पंचायत सीजन 4 में इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां दुश्मनी और मजाक एक साथ चलेंगे। सीजन 4 से पहले ही टीम मंजू देवी और टीम क्रांति देवी के बीच जबरदस्त टक्कर शुरू हो चुकी है। दोनों पक्ष तगड़े नारे, बड़े-बड़े वादे और जबरदस्त जोश के साथ प्रचार में जुटे हैं। अब वक्त है अपनी पसंदीदा टीम चुनने का, क्योंकि दोनों टीमों ने फुलेरा वाले अंदाज में जोश और मजेदार ट्विस्ट के साथ अपना प्रचार शुरू कर दिया है।
एक तरफ हैं सबकी चहेती मंजू देवी, जो वादा कर रही हैं चार-लेन रोड और एयरबैग वाली साइकिल का। वहीं दूसरी तरफ क्रांति देवी और उनकी टीम ने तो बाजी ही पलट दी है, वो रनवे बनाने का वादा कर रही हैं, जहां से ऑटो भी उड़ान भर सके। दोनों पार्टियों के एंथम में भरपूर व्यंग्य, बड़े-बड़े वादे और तड़का लगा ड्रामा है। लेकिन जैसे ही लगता है कि अब इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता। जब सचिवजी ये सब देखते हैं, तो तुरंत रोक देते हैं और एक सीधा सवाल पूछते हैं कि पंचायत के फैंस के लिए क्या कर सकते हो?
मनजू देवी और क्रांति देवी दोनों वादा करती हैं कि अगर वे जीतती हैं तो पंचायत सीजन 4 को वादा किए गए 2 जुलाई की तारीख से पहले लाएंगी। इसी बीच सचिवजी दर्शकों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी पसंदीदा टीम को वोट दें www.panchayatvoting.com पर ताकि नया सीजन जल्द से जल्द आ सके। नारेबाजी, जोरदार पंचलाइन्स और फुलेरा स्टाइल ड्रामा, ये सब कुछ एक साथ समेटे हुए यादगार रैली क्राय वीडियो बस एक छोटी सी झलक है उस धमाल और मस्ती की, जो नया सीजन जल्द ही अपने दर्शकों के लिए लेकर आने वाला है।
ये भी पढ़ें- थिएटर्स के बाद OTT पर धमाल मचाएंगी भूल चूक माफ, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीमिंग
पंचायत सीजन 4 में वही पुराना पसंदीदा कास्ट वापसी कर रहा है, जिसमें रघुबीर यादव, जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सुनीता राजवार, सान्विका, दुर्गेश कुमार और पंकज झा का नाम शामिल है। जैसे-जैसे ‘पंचायत सीजन 4’ की घड़ी नजदीक आ रही है, दर्शक फिर से उम्मीद कर सकते हैं एक और दिल को छू लेने वाला चैप्टर आ रहा है, जहां होगा हंसी-मजाक, दोस्ती और गांव की सादगी भरी खूबसूरती।