'पेज 3' स्टारकास्ट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Page 3 Re-Union: बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘पेज 3’ को रिलीज हुए अब 20 साल हो चुके हैं। मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों तथा आलोचकों दोनों ने खूब सराहा था। फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड्स जीते थे और सेलिब्रिटी पत्रकारिता की ग्लैमरस लेकिन रहस्यमयी दुनिया को पर्दे पर पेश किया था।
हाल ही में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट एक विशेष कार्यक्रम में एकत्रित हुई। इस मौके की कुछ तस्वीरें अभिनेत्री तारा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में तारा शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा और संध्या मृदुल साथ में पार्टी का आनंद लेते नजर आ रही हैं। 20 साल बाद भी इन तीनों अभिनेत्रियों की बॉन्डिंग और कैमिस्ट्री उतनी ही खास दिखाई दे रही है।
तारा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हम अक्सर नहीं मिलते, लेकिन जब मिलते हैं तो बहुत खास होता है। हमारा पेज-3 री-यूनियन। ढेर सारा प्यार कोंकणा शर्मा और संध्या मृदुल। इस शानदार आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद।” उन्होंने आगे बताया, “संध्या, कोंकणा और मैं बहुत लंबे समय से दोस्त हैं। 21 साल पहले जब हमने साथ में ‘पेज 3’ की शूटिंग की थी, एक मजबूत रिश्ता बना था। समय कितनी तेजी से बीत गया।”
फिल्म ‘पेज 3’ की कहानी माधवी शर्मा नामक महत्वाकांक्षी युवा पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है। माधवी मुंबई में बड़े सितारों की पार्टियों, इवेंट्स और घोटालों को कवर करती है और दर्शकों को सेलिब्रिटी पत्रकारिता की चमक और अंधेरी सच्चाई दोनों दिखाती है। फिल्म ने यथार्थवादी पत्रकारिता और सतही ग्लैमर के बीच के अंतर को प्रभावी ढंग से पर्दे पर पेश किया।
ये भी पढ़ें- आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में क्यों काम करना चाहते थे बॉबी देओल? अब बताई पीछे की वजह
इस फिल्म के बाद तारा शर्मा ने व्यवसायी रौनक सलूजा से शादी की और कुछ समय के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री से ब्रेक लिया। वहीं, कोंकणा सेन शर्मा और संध्या मृदुल भी एक्टिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। बता दें, री-यूनियन की तस्वीरों ने फैंस के दिलों में फिल्म से जुड़ी पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया और कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। 20 साल बाद भी ‘पेज 3’ का प्रभाव और इसकी स्टारकास्ट की दोस्ती दर्शकों के लिए खास बनी हुई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)