मुफासा से देलूलू एक्सप्रेस तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में
OTT Release This Week: दर्शक ओटीटी रिलीज को लेकर खोजबीन में जुटे रहते हैं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शक हमेशा नई वेब सीरीज और फिल्मों का इंतजार करते रहते हैं। थिएटर में रिलीज होने के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है, तो वहीं कुछ फिल्में सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती हैं। वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म की पहचान बन गया है। इस हफ्ते मुफासा से लेकर ज्वेल थीफ और देलूलू एक्सप्रेस जैसी फ़िल्में विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं। आइए जानते हैं कौन सी फिल्में और सीरीज किस प्लेटफार्म पर और कब रिलीज होगी।
मुफासा द लायन किंग इसी हफ्ते जिओ हॉटस्टार पर 26 मार्च को रिलीज होने वाली है, फिल्म की कहानी खोए हुए शावक की है, शेर का बच्चा शाही वंश का उत्तराधिकारी बनने वाला है। सैफ अली खान के घर में हुई चोरी की वारदात के बाद पहली बार वह किसी फिल्म में नजर आएंगे, जयदीप अहलावत के साथ वह ज्वेल थीफ फिल्म में नजर आने वाले हैं, यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 27 मार्च को प्रीमियर होगी। विदुथलाई 2 का हिंदी संस्करण zee5 पर 28 मार्च को रिलीज होने वाला है, यह फिल्म साधारण स्कूल शिक्षक के बारे में है जो विपरीत परिस्थितियों का सामना करता है।
ये भी पढ़ें- हंसल मेहता ने की कंगना रनौत के जल्द ठीक होने की दुआ, कुणाल कामरा को छोड़…
इसी हफ्ते ओटीटी पर मिस्टर हाउसकीपिंग नाम की एक तमिल फिल्म भी रिलीज होने जा रही है, इस फिल्म को आप हिंदी में भी देख सकते हैं, फिल्म 25 मार्च को टेंटकोट्टा नाम के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। मशहूर कॉमेडियन जाकिर हुसैन अपना स्टैंड अप कॉमेडी सीरीज लेकर आए हैं। देलूलू एक्सप्रेस प्राइम वीडियो पर 27 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है। इसी हफ्ते 28 मार्च को ओम काली जय काली नाम की तमिल वेब सीरीज भी रिलीज होने वाली है, यह 1995 में दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में दशहरा उत्सव की पृष्ठभूमि में बदला, वफादारी और मुक्ति की कहानी पर आधारित है। यह जियो हॉटस्टार पर 28 मार्च को रिलीज होगी।