हानिया आमिर और माहिरा खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। 7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए हैं। लेकिन भारत के इस कदम से पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है और अब वहां की फिल्म इंडस्ट्री से भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और भारतीय फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं माहिरा खान ने भारत की इस कार्रवाई को “कायरता” करार दिया है। उन्होंने लेखिका फातिमा भुट्टो के एक ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “वास्तव में कायराना! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे और हमें समझ दे। आमीन।”
इसके अलावा पाकिस्तानी टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर ने भी भारत के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि “मेरे पास अभी कोई शब्द नहीं हैं। सिर्फ गुस्सा, दर्द और टूटा हुआ दिल है। एक बच्चा चला गया, परिवार बिखर गए और किसलिए? निर्दोषों पर बम गिराकर उसे रणनीति नहीं कहा जा सकता। यह ताकत नहीं, कायरता है। हम सब देख रहे हैं।”
आपको बता दें, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी, जिसके बाद देशभर में गुस्से की लहर थी। इसी का जवाब देते हुए भारत ने सीमित, लक्षित और संयमित ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की। हालांकि, इस हमले के बाद भारत में कई पाकिस्तानी कलाकरों जैसे फवाद खान, हानिया आमिर इकरा अजीज, माहिरा खान समेत कई सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बैन कर दिया गया है। वहीं अब भारत के जवाबी हमले के बाद पाक सेलेब्स सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।