
नूतन (सोर्स- सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नूतन का जन्म 4 जून 1936 को हुआ था। नूतन ने चार दशक तक बॉलीवुड पर राज किया। एक्ट्रेस की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी बेहद जिंदादिली से जी। नूतन अपनी फिल्मों के अलावा अपने खुशमिजाज व्यवहार के लिए भी जानी जाती थीं। अपने करियर में कई पुरस्कार हासिल करने वाली नूतन का महज 54 साल की उम्र में 21 फरवरी 1991 को कैंसर के कारण निधन हो गया।
नूतन के 40 साल के शानदार फिल्मी करियर में 70 से ज्यादा फिल्में शामिल हैं। 14 साल की उम्र में फिल्म ‘हमारी बेटी’ से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली नूतन ने अपना करियर अपनी शर्तों पर बनाया। महज 17 साल की उम्र में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली यह एक्ट्रेस एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती थी। उनकी मां बॉलीवुड अभिनेत्री शोभना समर्थ थीं और उनके पिता फिल्म निर्देशक कुमारसेन समर्थ थे।
नूतन ने साल 1958 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल्ली का ठग’ में नूतन ने स्विमिंग सूट पहना था। वही, नूतन फिल्म के पोस्टर में भी बिकिनी पहने दिखीं। उस जमाने में बिकनी पहनकर नूतन ने सबको चौका दिया था। फिल्म जगत में एक से बढ़कर एक फ़िल्मे देने वाली नूतन के पीछे कई एक्टर पागल थे। लेकिन, नूतन ने साल 1959 में लेफ़्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल से शादी कर ली।
नूतन के पति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सिर्फ दो हिंदी फिल्में देखी हैं, जिनमें से एक थी मदर इंडिया और दूसरी उन्हें उनके पिता ने दिखाई थी। काफी समय तक उन्हें नहीं पता था कि नूतन एक एक्ट्रेस हैं। शादी के बाद उन्होंने नूतन की कई फिल्में देखें और उन्हें पता चला कि नूतन कितनी अच्छी एक्टिंग करती हैं। नूतन को शादी के बाद भी फिल्मों में काम करने की इजाजत थी, जबकि रजनीश बहल के माता-पिता पुराने ख्यालों के थे। लेकिन नूतन उनकी पसंदीदा बहू थीं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नूतन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। जिनमें हमलोग, शीशम, नगीना और शवाब ,सीमा’ ,पेइंग गेस्ट और ‘तेरे घर के सामने’, ‘सोने की चिड़िया’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा नूतन ने ‘सुजाता’, ‘बंदिनी’, ‘दिल ने फिर याद किया’, ‘सरस्वती चंद्र’, ‘सौदागर’ और ‘मेरी जंग’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। ऐसी कई सारी फिल्मों में एक जैसे किरदार में नजर आने के कारण नूतन को ‘ट्रेजडी क्वीन’ भी कहा जाने लगा था।






