नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की रिसेप्शन पार्टी (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन की शादी के बाद अब उनकी रिसेप्शन पार्टी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने के बाद, कपल ने 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
मुंबई में आयोजित इस रिसेप्शन पार्टी में फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं। सितारों से सजी इस शाम में नूपुर और स्टेबिन ने अपने स्टाइलिश लुक और शानदार केमिस्ट्री से सबका दिल जीत लिया। रिसेप्शन का माहौल बेहद भव्य और खास रहा, जहां हर नजर सिर्फ न्यूली वेडेड कपल पर टिकी हुई थी। फैंस इस रॉयल और ग्लैमरस शाम की झलक देखकर कपल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रिसेप्शन के लिए नूपुर सेनन ने मरून कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना, जिसमें वह किसी ‘हुस्न की मल्लिका’ से कम नहीं लग रही थीं। गाउन के साथ अटैच सीक्वेंस वेल ने उनके लुक को और भी रॉयल बना दिया। खास बात यह रही कि नूपुर ने अपने इस मॉडर्न आउटफिट को देसी टच के साथ स्टाइल किया। गले में मंगलसूत्र, हाथों में लाल चूड़ा और मांग में सिंदूर के साथ उनका न्यूली वेडेड लुक बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल नजर आया।
नूपुर ने अपने लुक को स्मोकी आईज, सटल मेकअप और स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने अपने हाथों पर रची गहरी मेहंदी भी कैमरे के सामने खास तौर पर फ्लॉन्ट की, जिसमें स्टेबिन का नाम साफ नजर आ रहा था। वहीं दूल्हे राजा स्टेबिन बेन ब्लैक शेरवानी में बेहद डैशिंग लगे। उनका ऑल-ब्लैक रॉयल लुक फैंस को काफी पसंद आया।
ये भी पढ़ें- अनुपमा की चॉल पर चलेगा बुलडोजर, गौतम की साजिश से उजड़ेगा आशियाना
रिसेप्शन के दौरान कपल की केमिस्ट्री भी खूब चर्चा में रही। एक खास पल में स्टेबिन अपनी दुल्हनिया के गाउन को संभालते नजर आए, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। वहीं नूपुर की बहन कृति सेनन भी इस मौके पर ग्रीन वेलवेट साड़ी में बेहद स्टनिंग दिखीं और उन्होंने बहन व जीजा के साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाईं। कुल मिलाकर, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की रिसेप्शन पार्टी न सिर्फ ग्रैंड रही, बल्कि उनके स्टाइल और प्यार भरे पलों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।