Kriti Sanon Sister Nupur Sanon Stebin Ben Christian Wedding Udaipur Photos Viral
कृति सेनन की बहन नूपुर ने स्टेबिन बेन संग रचाई शादी, उदयपुर में हुई ड्रीमी क्रिश्चियन वेडिंग, देखें पहली झलक
Nupur Senon And Stebin Ben Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन संग शादी कर ली है। उदयपुर में हुई उनकी क्रिश्चियन वेडिंग की तस्वीरें वायरल हैं।
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की हुई शादी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
Kriti Sanon Sister Marrige First Photo Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के परिवार में खुशियों का माहौल है। उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन अब शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। नूपुर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन वेडिंग कर ली है। कपल की शादी से जुड़े वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और न्यूली मैरिड कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
उदयपुर में हुई इस व्हाइट वेडिंग में नूपुर सेनन दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने एलिगेंट व्हाइट गाउन पहना था, जिसमें वह किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं, स्टेबिन बेन व्हाइट और क्रीम कलर के सूट में हैंडसम दिखे। शादी की तस्वीरों में नूपुर और स्टेबिन के साथ कृति सेनन के माता-पिता भी नजर आए, जिनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन की हुई क्रिश्चियन वेडिंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेबिन बेन शैम्पेन खोलते नजर आ रहे हैं, जबकि कपल के सामने थ्री-टियर वेडिंग केक रखा हुआ है। बैकग्राउंड में इंग्लिश सॉन्ग “Congratulations & Celebrations” बज रहा है, जिसने इस खास पल को और भी यादगार बना दिया। नूपुर और स्टेबिन की केमिस्ट्री और मुस्कान देखकर फैंस इस शादी को फेयरीटेल वेडिंग बता रहे हैं।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नूपुर और स्टेबिन ने शनिवार को उदयपुर में बेहद इंटीमेट क्रिश्चियन वेडिंग की। इस समारोह में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद शाम को एक ग्लैमरस कॉकटेल पार्टी भी रखी गई, जहां सभी ने मिलकर कपल की खुशी को सेलिब्रेट किया।
खास बात यह है कि क्रिश्चियन वेडिंग के बाद नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी करेंगे। आज यानी 11 जनवरी को दोनों सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगे। दोनों ने एक-दूसरे के कल्चर का सम्मान करते हुए दो अलग-अलग रिवाजों से शादी करने का फैसला लिया है।
शादी से पहले हल्दी और संगीत सेरेमनी भी हुई थी, जिसमें कृति सेनन ने जमकर धमाल मचाया। संगीत के दौरान वह हिंदी और भोजपुरी गानों पर थिरकती नजर आईं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। वहीं, स्टेबिन और नूपुर ने भी एक-दूसरे के साथ रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस दी थी।
गौर करने वाली बात ये है कि 3 जनवरी को स्टेबिन बेन ने नूपुर सेनन को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था। अब दोनों उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में चल रहे इस रॉयल वेडिंग सेलिब्रेशन के साथ हमेशा के लिए एक हो चुके हैं।
Kriti sanon sister nupur sanon stebin ben christian wedding udaipur photos viral