नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन (सोर्स-सोशल मीडिया)
Nupur Sanon And Stebin Ben proposal: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन और अभिनेत्री-सिंगर नूपुर सेनन के लिए यह पल किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रहा। उनके लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन ने उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज कर दिया है। इस खास पल की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है और फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
नूपुर सेनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रपोजल की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्टेबिन बेन पानी के बीचों-बीच एक नाव पर घुटनों के बल बैठकर नूपुर को एक बड़ी डायमंड रिंग पहनाते नजर आ रहे हैं। नाव को लाल गुलाबों से सजाया गया है, जो इस पल को और भी खास बना रहा है। नूपुर ने भी मुस्कुराते हुए रिंग फ्लॉन्ट की और इस प्रपोजल के लिए ‘हां’ कह दी।
इन तस्वीरों के साथ नूपुर ने कैप्शन में लिखा कि संभावनाओं से भरी इस दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान ‘हां’ कहने का अनुभव मिला। उनका यह कैप्शन भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। पोस्ट के सामने आते ही टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने कमेंट कर कपल को बधाई दी। करण टेकर, अभिषेक बजाज, जहीर खान, अश्विन माल्वे और अभिषेक कपूर समेत कई सेलेब्स ने हार्ट इमोजी और शुभकामनाएं भेजीं।
गौरतलब है कि नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन को लेकर शादी की खबरें काफी समय से चर्चा में थीं। पिछले साल दिसंबर से ही दोनों की शादी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, हालांकि परिवार की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों जनवरी में शादी कर सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि शादी उदयपुर के किसी शाही पैलेस में हो सकती है। बताया जा रहा है कि कृति सेनन अपनी फिल्म ‘कॉकटेल-2’ की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं और अब बहन की शादी की तैयारियों में जुट गई हैं।
ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का दबदबा बरकरार, जानें ‘इक्कीस’ की कमाई
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन को साल 2021-2022 के दौरान कई बार एक साथ देखा गया था। तब दोनों ने अपने रिश्ते को दोस्ती बताया था। वहीं नूपुर कई म्यूजिक एल्बम और साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जबकि स्टेबिन बेन ने ‘बारिश बन जाना’, ‘रुलाके गया इश्क तेरा’ और ‘मेरे महबूब’ जैसे हिट गानों से अपनी अलग पहचान बनाई है।