नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा का डांस वीडियो (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही अक्सर अपने डांस मूव्स से सुर्खियों में बनी रहती हैं। दोनों एक्ट्रेस हमेशा अपनी अदाओं और डांसिंग मूव्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। ऐसे में मलाइका अरोड़ा इन दिनों रियलिटी शो बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर में नजर आ रही हैं। इस शो में मलाइका ने नोरा फतेही के साथ अपने डांसिंग मूव्स से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, वायरल वीडियो में नोरा मलाइका से कहती नजर आ रही हैं कि चलो इंटरनेट पर अपने मूव्स से बवाल काट दिया जाए। इसके बाद दोनों एक्ट्रेस स्टेज पर जाती हैं। पहले तो नोरा मलाइका के गाने मुन्नी बदनाम हुई पर डांस करती हैं। फिर मलाइका नोरा के गाने पर डांस करती हैं और धमाल मचा देती हैं। ऐसे में अब दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नोरा और मलाइका ने ‘साकी साकी’ पर मचाया धमाल
हालांकि, मलाइका स्टेज पर आकर नोरा के गाने साकी-साकी पर डांस करती हैं और वो नोरा की तरह स्टेज पर लेटकर हुक स्टेप करती हैं। वहीं मलाइका के सिजलिंग मूव्स देखकर जजेस भी उनकी तारीफ करने नहीं रुकते हैं। इसके बाद दोनों स्टेज पर आकर साकी-साकी पर डांस करती हैं। हालांकि, इससे पहले भी इस शो में नोरा फतेही और अमेरिकन सिंगर जेसन डेरुलो गए थे। दोनों अपने म्यूजिक एल्बम के प्रमोशन के लिए गए थे और उन्होंने भी स्टेज पर डांस करते बवाल काट किया था।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो देख फैंस ने लुटाया प्यार
वहीं फैंस वायरल वीडियो को देखकर अपना प्यार लुटा रहे हैं और कुछ फैंस कह रहे हैं कि मलाइका नोरा पर भारी पड़ गई हैं। इसी बीच अगर दोनों एक्ट्रेस के लुक की बात करें, तो जहां मलाइका ब्लैक साड़ी के साथ व्हाइट ब्लाउज पेयर किया हुआ और उनका लुक देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं। साथ ही उन्होंने अपने लुक को ओपन हेयर और नेकपीस से कंप्लीट किया है। दूसरी तरफ, नोरा फतेही ने ग्रीन कलर की शिमरी साड़ी कैरी की है। जिसमें वह बेहद कमाल लग रही हैं।