निविन पॉली की फिल्म बेबी गर्ल (सोर्स- सोशल मीडिया)
Baby Girl Movie Release: मलयालम सिनेमा के फेवरेट अभिनेता निविन पॉली अपनी नई फिल्म ‘बेबी गर्ल’ के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार हैं। फिल्म को लेकर पहले से ही दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही थी, और अब मेकर्स ने इसकी रिलीज़ की खुशखबरी साझा की है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इस फिल्म को क्लीन ‘यू’ सर्टिफिकेट दे दिया है, जिसका मतलब है कि इसे सभी उम्र के दर्शक बिना किसी रोक-टोक के देख सकते हैं।
निविन पॉली ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि फिल्म 23 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर की भी झलक साझा की, जिसमें वे एक बच्चे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर ने फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ा दी है।
फिल्म ‘बेबी गर्ल’ में निविन पॉली संजल मैथ्यू के किरदार में हैं। उनके साथ लिजोमोल जोस और संगीत प्रताप भी अहम भूमिका में हैं, वहीं अभिमन्यु तिलकन पुलिस अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन विपुल विग ने किया है और इसे लिस्टिन स्टीफन, उमेश कुमार बंसल, सूरज सिंह, वर्षा कुकरेजा और प्रगति देशमुख ने प्रोड्यूस किया है।
कहानी और तकनीकी पक्ष भी मजबूत नजर आते हैं। फिल्म की कहानी बॉबी और संजय ने लिखी है, जिन्होंने पहले ‘ट्रैफिक’ और ‘अयालुम नजानुम थम्मिल’ जैसी फिल्में बनाई हैं, जो भावनाओं को बखूबी दर्शकों तक पहुंचाती हैं। संगीत दिया है क्रिस्टी जॉबी ने और दमदार स्टंट्स के लिए जिम्मेदार हैं विक्की, जिससे फिल्म में एक्शन और मनोरंजन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।
निविन पॉली ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में ‘मालर्वाड़ी आर्ट्स क्लब’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई छोटी फिल्मों और कैमियो रोल्स में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान 2012 की फिल्म ‘ठट्टठिन मरायथु’ से मिली। इसके बाद उन्होंने ‘नेरम’, ‘1983’, ‘ओह्म शांति ओशाना’, ‘बैंगलोर डेज़’, ‘ओरू वडक्कन सेल्फी’, और ‘प्रेमम’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें- पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की कॉमेडी ने जीता दिल, कॉमेडी से भरी है फिल्म
2016 में निविन प्रोड्यूसर के रूप में भी सामने आए और ‘एक्शन हीरो बिजू’, ‘जैकबिन्टे स्वर्गराज्यम’, ‘सखवु’ और ‘कायमकुलम कोचुन्नी’ जैसी फिल्मों में निवेश किया। अब ‘बेबी गर्ल’ उनकी नई पेशकश है, जो मनोरंजन और भावनाओं का अद्भुत संगम दर्शकों को देगी। इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही मलयालम सिनेमा के फैंस के लिए जनवरी का महीना और भी रोमांचक होने वाला है।