अमीषा संग डेटिंग पर निर्वाण ने तोड़ी चुप्पी (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं और उनका हर बार किसी सेलिब्रिटी के साथ नाम जुड़ जाता है। वहीं साल 2024 में एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद से अफवाहें थे कि दोनों एक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब हाल में इस पर बिजनेसमैन ने चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, 13 नवंबर 2024 को अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिजनेसमैन और सिंगर निर्वाण बिरला के साथ एक तस्वीर शेयर की और वो तस्वीर दुबई की थी। साथ ही एक्ट्रेस इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन दिया था कि “दुबई- मेरे डार्लिंग निर्वाण बिरला के साथ खूबसूरत शाम।” इस फोटो में अमीषा पटेल को निर्वाण बिरला पकड़े हुए पोज देते हुए नजर आ रहे थे। साथ ही दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग भी करते दिखे थे। इसके बाद ये तस्वीर मिनटों में सोशल मीडिया पर फैल गई और लोग उनके अफेयर के कयास लगाए जाने लगे थे।
निर्वाण ने कही ये बातें
इन सबके बीच हाल ही में निर्वाण बिरला ने एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्तों को लेकर खुलासा किया और कहा कि वह गदर 2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल को डेट नहीं कर रहे हैं। दोनों फैमिली फ्रेंड्स हैं और दुबई में एक एल्बम के शूट के लिए मिले थे। उन्होंने आगे कहा कि ”मेरे पिता उन्हें स्कूल के दिनों से जानते हैं। हम दोनों दुबई में थे क्योंकि मैं अपने म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहा था जिसमें वो भी शामिल हैं।”
मनोसंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कौन हैं निर्वाण बिरला
आपको बता दें, निर्वाण बिरला बिजनेस टाइकून यशवर्धन बिरला के बेटे हैं। निर्वाण ने अपने पिता के बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जाने उनका ही हाथ है। वह एजुकेशन सेक्टर में काफी एक्टिव हैं। वह बिरला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और बिरला ब्रेनियाक्स प्राइवेट लिमिटेड के मेनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसके अलावा वह सिंगर भी हैं, जो म्यूजिक एल्बम बनाते हैं। साथ ही अगर अमीषा पटेल की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार सुपरहिट फिल्म गदर 2 में सकीना की भूमिका के रोल में देखा गया था। इसके बाद वह तौबा तेरा जलवा फिल्म में भी दिखाई दी थीं।