खेसारी लाल पर भड़के निरहुआ: 'मैं यादव हूं, सनातनी हिंदू, अपने धर्म का अपमान नहीं सहूंगा'
Dinesh Lal Yadav vs Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच बीजेपी नेता और भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ (दिनेश लाल यादव) और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। यह लड़ाई अब राजनीति के साथ-साथ धर्म और ‘असली यादव’ होने के मुद्दे पर केंद्रित हो गई है। हाल ही में, निरहुआ ने बिहार में एक जनसभा का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और धर्म का अपमान करने वालों को दो टूक जवाब दिया है।
निरहुआ ने हेलीकॉप्टर से उतरने और जनसभा को संबोधित करने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मैं यादव हूं, सनातनी हिंदू। मैं सभी धर्मों का आदर करता हूं, लेकिन मैं अपने धर्म का अपमान न ही सहन करूंगा और न ही चुप रहूंगा। जय श्री राम।” यह बयान सीधे तौर पर खेसारी लाल यादव को दिया गया एक जवाब माना जा रहा है।
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब खेसारी लाल यादव ने एक जनसभा में राम मंदिर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मंदिर के बजाय अस्पताल और फैक्ट्री बनाई जानी चाहिए। खेसारी के इस बयान से निरहुआ काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने खेसारी पर पलटवार करते हुए उन्हें ‘यादव नहीं, यदुमुल्ला’ तक कह दिया था। निरहुआ का तर्क था कि जो व्यक्ति असली कृष्णवंशी होता है, वह कभी राम का विरोध नहीं कर सकता। निरहुआ के इस बयान ने भोजपुरी राजनीति में गर्मागर्मी बढ़ा दी।
ये भी पढ़ें- YRKKH में हंगामा: वायरल वीडियो विवाद में अभिरा ने फूफा सा और विद्या का कराया मुंह बंद
#WATCH | #BiharElection2025 | Patna | Actor and BJP leader Dinesh Lal Yadav ‘Nirahua’ says, “There is tremendous support for NDA from women and youth. The people of Bihar know how Bihar is developing under the NDA government… Once again, the NDA government is going to be formed… pic.twitter.com/qNtrQkRbVC — ANI (@ANI) November 4, 2025
निरहुआ के इस बयान का समर्थन इंडस्ट्री के दो अन्य बड़े चेहरों, सिंगर पवन सिंह और सांसद मनोज तिवारी ने भी किया था। पवन सिंह ने खेसारी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह मंच से कुछ भी बोलते रहते हैं। वहीं, मनोज तिवारी का कहना था कि खेसारी को चुनाव के समय सोच-समझकर बोलना चाहिए। इन सितारों के समर्थन से यह जुबानी जंग अब एक व्यापक राजनीतिक और धार्मिक बहस का रूप ले चुकी है।
निरहुआ और मनोज तिवारी के बयानों पर खेसारी लाल ने भी तुरंत पलटवार किया था। उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में निरहुआ का नाम लेते हुए कहा था कि उनके लिए कोई भी जाति या धर्म मायने नहीं रखता है, क्योंकि मुसलमान भी इसी देश का हिस्सा हैं। खेसारी ने निरहुआ को यह भी याद दिलाया कि उन्होंने खुद फिल्मों में मुसलमान का किरदार निभाया है। इस गर्माहट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी, जिसके बाद 11 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे।