दिनेश लाल यादव और खेसारी लाल यादव (सोर्स : सोशल मीडिया)
Nirahua Khesari Lal Yadav Joke: कॉमेडी और मस्ती से भरपूर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन की शुरुआत हो चुकी है और हर एपिसोड में नए खुलासे और मजेदार तकरार देखने को मिल रही है। हाल ही में इस शो के काउच पर भोजपुरी इंडस्ट्री के तीन बड़े नाम मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और पवन सिंह एक साथ नजर आए। तीनों ने जमकर हंसी-मजाक किया, लेकिन इसी दौरान निरहुआ ने बातों-बातों में खेसारी लाल यादव पर ऐसा तंज कसा कि स्टूडियो ठहाकों से गूंज उठा।
शो के दौरान कपिल शर्मा ने मनोज तिवारी से ऑडियंस द्वारा भेजा गया एक सवाल पढ़ा। सवाल था कि एक फैन का कहना है कि रैली के दौरान मनोज तिवारी का ड्राइवर गाड़ी गलत दिशा में ले जा रहा था, इसलिए बेहतर होगा कि वह फैन को ही ड्राइवर रख लें। यह सुनते ही मनोज तिवारी हाथ जोड़कर हंसने लगे। तभी निरहुआ ने मौके का फायदा उठाते हुए चुटकी ली और कहा कि अगर ड्राइवर का नाम खेसारी होता, तो शायद मनोज तिवारी इस बारे में सोच भी लेते। निरहुआ की इस बात पर पवन सिंह जोर-जोर से हंस पड़े और दर्शकों ने भी तालियों से माहौल गर्म कर दिया।
यहीं नहीं, निरहुआ ने आगे मजाकिया अंदाज में मनोज तिवारी के ड्राइवरों के नामों का किस्सा भी सुनाया। उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी सिर्फ सुपरस्टार्स को ही ड्राइवर रखते हैं। पहले ड्राइवर का नाम रवि था, दूसरे का नाम पवन और अब जो ड्राइवर है उसका नाम दिनेश है। यह सुनते ही सेट पर मौजूद सभी लोग हंसी रोक नहीं पाए। मनोज तिवारी ने सफाई देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक इत्तेफाक है और अब तो दिनेश भी नौकरी छोड़कर चला गया है।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया ट्रोलिंग से नाराज अमाल मलिक, फैंस से की ड्रामा खत्म करने की अपील
इस मजाक के पीछे की सियासी तकरार भी किसी से छिपी नहीं है। खेसारी लाल यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आरजेडी की टिकट से छपरा सीट से चुनाव लड़ा था और चुनावी प्रचार के दौरान मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह पर जमकर निशाना साधा था। राम मंदिर को लेकर दिए गए उनके विवादित बयान को भी निरहुआ ने कई बार सार्वजनिक मंचों पर मुद्दा बनाया था। निरहुआ का कहना था कि जो राम का सगा नहीं, वो देश का कैसे होगा।