निमृत कौर अहलूवालिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Nimrit Kaur Ahluwalia Hindi Web Series Debut: लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया, जिन्होंने हाल ही में अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा था, अब डिजिटल स्पेस में उतरने की तैयारी कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही एक हिंदी वेब सीरीज में नज़र आने वाली हैं, जिससे उनका ओटीटी डेब्यू होने जा रहा है।
टीवी शो ‘छोटी सरदारनी’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली निमृत अब अपने करियर का एक नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं। छोटे पर्दे से लेकर म्यूज़िक वीडियोज़ तक दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद, अब वह डिजिटल दुनिया में अपनी जगह मजबूत करने के लिए तैयार हैं।
इस प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि निमृत अपने काम को लेकर बेहद चुनिंदा और सजग हैं। पंजाबी फिल्म से डेब्यू के बाद से वह ऐसे प्रोजेक्ट की तलाश में थीं, जिसमें कहानी दमदार हो और किरदार उन्हें अभिनय की नई ऊंचाइयों तक ले जाए। सूत्र ने कहा,“निमृत चाहती थीं कि उनका अगला प्रोजेक्ट ऐसा हो, जिसमें वे अलग-अलग तरह के इमोशन्स और किरदारों की गहराई को दिखा सकें। यही वजह है कि उन्होंने एक ऐसी वेब सीरीज को चुना है जो पूरी तरह परफॉर्मेंस-ड्रिवन है।”
सूत्रों के अनुसार, इस वेब सीरीज की शूटिंग मुंबई में पिछले महीने शुरू हो चुकी है और फिलहाल जारी है। मेकर्स ने कहानी और उनके किरदार को लेकर गोपनीयता बनाए रखी है, लेकिन बताया जा रहा है कि कहानी निमृत के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें रियल-लाइफ ड्रामा, रहस्य और सस्पेंस का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- नवंबर में OTT पर मचेगा बवाल, ‘फैमिली मैन 3’ से ‘दिल्ली क्राइम 3’ तक कई फिल्में-सीरीज मचाएंगी धूम
मेकर्स फिलहाल इस प्रोजेक्ट के टाइटल या रिलीज प्लेटफॉर्म का खुलासा नहीं करना चाहते, लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह वेब सीरीज निमृत कौर अहलूवालिया के करियर में एक टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है। निमृत के फैंस भी लंबे समय से उनकी नई स्क्रीन उपस्थिति का इंतजार कर रहे हैं, और यह प्रोजेक्ट उनके लिए सरप्राइज पैकेज हो सकता है। अपने अब तक के सफर में उन्होंने हर बार खुद को साबित किया है, और अब ओटीटी पर उनका यह कदम उन्हें एक बहुमुखी अभिनेत्री के रूप में नई पहचान दिला सकता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)