
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: तुलसी के जाते ही मिहिर का हुआ बुरा हाल, वृंदा ने सुनाई जुड़वां बच्चों की खुशखबरी
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Twist: सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (KSBKBT 2) की कहानी में इस समय इमोशनल ड्रामा चरम पर है। मिहिर के धोखे से आहत होकर तुलसी ने उसे छोड़ने का बड़ा फैसला कर लिया है।
तुलसी का यह फैसला ‘शांति निकेतन’ में बड़े बदलाव लेकर आने वाला है। जल्द ही सीरियल में 6 साल का लंबा लीप आएगा, जिसके बाद मिहिर और पूरे विरानी परिवार की ज़िंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी।
तुलसी के घर छोड़ने के बाद मिहिर को अपने किए पर पछतावा होगा, लेकिन वह चाहकर भी अब कुछ नहीं कर पाएगा।
मिहिर का हाल: लीप के बाद मिहिर का बुरा हाल होगा। वह चाहकर भी नॉयना को तुलसी की जगह नहीं दे पाएगा और उसे खुद से दूर रखने की कोशिश करेगा। हालांकि, गायत्री आगे चलकर मिहिर को नॉयना की तरफ धकेलने की कोशिश करेगी।
परी की परेशानी: शादी के बाद परी को एहसास होगा कि उसने रणविजय से शादी करके कितनी बड़ी गलती की है। वह बहुत परेशान होगी, लेकिन रणविजय का कुछ बिगाड़ नहीं पाएगी।
वीरान शांति निकेतन: तुलसी के जाने के बाद मिहिर का घर ‘शांति निकेतन’ वीरान हो जाएगा, और परिवार के लोग नॉयना को कभी भी तुलसी की जगह नहीं लेने देंगे।
ये भी पढ़ें- Dhurandhar Collection: धुरंधर ने तोड़ा बाहुबली का रिकाॅर्ड, 13वें दिन भी जबरदस्त कलेक्शन
मिहिर को छोड़ने के बाद तुलसी अपना नया सफर शुरू करेगी।
बिजनेस की शुरुआत: 6 साल के लीप के बाद खबर है कि तुलसी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने वाली है। बुढ़ापे में वह अकेले ही अपना घर चलाने के लिए कमाने पर मजबूर होगी।
वृंदा की खुशखबरी: लीप के बाद वृंदा, तुलसी को खुशखबरी सुनाएगी कि वह जल्द ही जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है। यह खबर सुनकर अंगद का दिल खुश हो जाएगा, लेकिन तुलसी यह बात मिहिर तक नहीं जाने देगी।
तुलसी के जाते ही गायत्री की नीयत डोलेगी और वह घर की जमीन जायदाद पर कब्ज़ा करने की सोचेगी।
हाथ मिलाना: घर की मालकिन बनने के लिए गायत्री नॉयना से हाथ मिलाएगी। नॉयना गायत्री को मिहिर के बदले घर की पावर देने का वादा करेगी।
नॉयना का प्रवेश: गायत्री की मदद से नॉयना मिहिर के घर में घुस जाएगी और ‘शांति निकेतन’ की मालकिन बनने का सपना देखेगी। हालांकि, परिवार के लोग उसे स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि वह कभी भी तुलसी की जगह नहीं ले सकती।






