मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। वहीं दोनों की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं रही है। जब मेट गाला 2017 में दोनों पहली बार साथ नजर आए थे, तब लोगों को लगा कि यह सिर्फ एक प्रमोशनल मूव है। लेकिन जल्द ही यह रिश्ता गंभीर मोड़ लेने लगा और अफवाहों से आगे बढ़ते हुए दोनों की शादी ने हर किसी को चौंका दिया।
दरअसल, हाल ही में निक जोनस ने एक इंटरव्यू में अपने और प्रियंका चोपड़ा के रिश्ते की शुरुआत को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं। जब ‘केली एंड मार्क शो’ में बातचीत के दौरान निक से पूछा गया कि उन्हें कैसे पता चला कि प्रियंका ही उनकी लाइफ पार्टनर हैं? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि “बहुत जल्द ही ये एहसास हो गया था।”
निक जोनस ने शेयर की लव स्टोरी
निक ने हंसते हुए आगे बताया कि रोमांस से पहले वे दोनों अच्छे दोस्त थे। “वो मेरे घर आई थीं, हम बातें करते थे और जब हमने डेट करना शुरू किया तो दो महीने में सगाई और तीन-चार महीने के अंदर शादी हो गई।”
हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपनी प्यारी बेटी मालती मैरी को लेकर भी बातें कीं। उन्होंने बताया कि मालती अब तीन साल की होने वाली है और काफी एक्टिव बच्ची है। निक ने बताया कि “जब वो सॉकर नहीं खेल रही होती, तो कराटे क्लास में होती है। उसे कराटे ज्यादा पसंद है।” साथ ही यह भी कहा कि मालती कराटे की यूनिफॉर्म पहनकर “हाइ-या” बोलती है, जिसे देखकर वो बहुत खुश हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘भारत के मुसलमान काफी लकी हैं’ केआरके का पोस्ट हुआ वायरल, नेटिजंस ने कह दी बड़ी बात
उन्होंने बताया कि मालती न्यूयॉर्क में नर्सरी स्कूल भी जाने लगी है और वहां उसका छोटा-सा फ्रेंड सर्कल भी बन गया है। निक ने बताया कि वो एक प्राउड डैड हैं और अपनी बेटी की ग्रोथ और खुशियों से बेहद संतुष्ट हैं।
कपल ने 2018 में रचाई थी शादी
बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से है। कपल ने 2 दिसंबर, 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी।