नेहा शर्मा ने भागलपुर में संभाला पिता अजित शर्मा का चुनावी मोर्चा!
Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनावों का माहौल इन दिनों पूरे शबाब पर है, जहां नेता ही नहीं, बल्कि फ़िल्मी सितारे भी पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं। दूसरे चरण के चुनाव प्रचार थमने से ठीक पहले, प्रत्याशी आखिरी मौके को गंवाना नहीं चाहते। इसी कड़ी में, बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) भागलपुर में अपने पिता और कांग्रेस नेता अजित शर्मा के लिए वोट मांगती दिखीं। नेहा के रोड शो में उन्हें देखने के लिए और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे इलाके का माहौल पूरी तरह से चुनावी और ग्लैमरस हो गया।
नेहा शर्मा, अपने पिता अजित शर्मा के साथ भागलपुर की सड़कों पर खुली गाड़ी में रोड शो करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें वह जनता से हाथ जोड़कर अपने पिता के पक्ष में मतदान करने की अपील करती दिखीं। इस दौरान फैंस की बेकाबू भीड़ ने नेहा शर्मा को चारों ओर से घेर लिया। यह नजारा साफ दिखाता है कि चुनावी मैदान में स्टार पावर का इस्तेमाल प्रत्याशियों के लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।
Actress Neha Sharma holds a roadshow in Bhagalpur for her father and Congress candidate Ajeet Sharma. Crowd is going crazy ..🔥 pic.twitter.com/Dbfv7lie55 — Shantanu (@shaandelhite) November 9, 2025
रोड शो के दौरान नेहा शर्मा को देखकर उनके फैंस बेहद उत्साहित नजर आए। बड़ी संख्या में लोग नेहा शर्मा के साथ सेल्फी और फोटो लेने की कोशिश करते दिखे। एक्ट्रेस ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया। वह कई लोगों से हाथ मिलाती दिखीं और भीड़ के स्वागत का जवाब नमस्ते के जरिए करती रहीं। वायरल वीडियो में नेहा की सादगी और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता साफ झलकती है। एक राजनीतिक प्रचार में एक्ट्रेस की मौजूदगी ने इस रोड शो को एक इवेंट का रूप दे दिया।
ये भी पढ़ें- प्रेडेटर बैडलैंड्स की आंधी बरकरार, बॉलीवुड के बाद टूटेगा हॉलीवुड फिल्मों का भी रिकॉर्ड
बिहार विधानसभा चुनावों में नेहा शर्मा अकेली सेलिब्रिटी नहीं हैं जो प्रचार करती दिखी हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार भी अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं। पवन सिंह और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जैसे एक्टर्स को भी चुनावी रैलियों में देखा गया है। वहीं, खेसारी लाल यादव तो स्वयं आरजेडी के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं। इन बड़े नामों के बीच अब नेहा शर्मा भी अपने पिता के सपोर्ट में उतरकर प्रचार के इस दौर का हिस्सा बन गई हैं।
चुनावी व्यस्तता के बावजूद नेहा शर्मा अपने फ़िल्मी करियर में भी सक्रिय हैं। इस साल वह फिल्म ‘बैड न्यूज’ में नजर आईं थीं। इसके बाद, अगले साल वह फिल्म ‘संजोग’ में दिखाई देंगी। फ़िल्मी प्रोजेक्ट्स के अलावा, नेहा शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और नियमित रूप से अपने फिटनेस वीडियो और लाइफस्टाइल पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बनी हुई है।