
'प्रेडेटर बैडलैंड्स' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, 'कैप्टन अमेरिका' समेत कई हॉलीवुड रिकॉर्ड खतरे में!
Predator Badlands BO Collection Day 3: हॉलीवुड की प्रतिष्ठित ‘प्रेडेटर’ फ्रेंचाइजी को नए अंदाज में पेश करते हुए ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ (Predator Badlands) 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर छा गई। सिनेफाइल्स के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त नॉस्टैल्जिया देखने को मिला, जिसका असर सीधा कलेक्शन पर पड़ा है। फिल्म ने न केवल उसी दिन रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘हक’ को पछाड़ा है, बल्कि भारत में कई बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड को भी तोड़ने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं।
‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ की कमाई की रफ्तार बेहद तेज है। इसने भारत में पहले दिन 2.4 करोड़ और दूसरे दिन 3.45 करोड़ की कमाई की। वहीं, तीसरे दिन यानी आज (5:15 बजे तक) फिल्म ने 1.73 करोड़ बटोरे, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन 7.58 करोड़ हो गया है। Sacnilk के अनुसार यह शुरुआती डेटा है और फाइनल आंकड़ों में बदलाव हो सकता है। फिल्म का कुल बजट 105 मिलियन डॉलर (करीब 930 करोड़) है और वर्ल्डवाइड ओपनिंग डे पर इसने 100 करोड़ कमाए, जो इसकी वैश्विक सफलता को दर्शाता है।
‘प्रेडेटर बैडलैंड्स‘ की यह शानदार शुरुआत मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की हालिया रिलीज़ फिल्मों को बड़ी चुनौती दे रही है। इसी साल रिलीज हुई मार्वल की फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ ने भारत में सैक्निल्क के मुताबिक केवल 16.6 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ सिर्फ तीन दिनों में ही इस आंकड़े के आधे से ज़्यादा कमा चुकी है। इसके अलावा, हाईएस्ट ग्रॉसिंग टॉप 10 हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में ‘थंडरबोल्ट्स’ (22.39 करोड़) का रिकॉर्ड भी खतरे में है।
ये भी पढ़ें- कश्मीर में फिर दिखेगा बॉलीवुड का जादू! सुनील शेट्टी बोले- अगले साल गर्मियों से शुरू होगी शूटिंग
बॉक्स ऑफिस के जानकारों का मानना है कि अगर ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ सोमवार यानी ‘मंडे टेस्ट’ में पास होती है और कलेक्शन में बड़ी गिरावट नहीं आती है, तो यह ‘कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ और ‘थंडरबोल्ट्स’ के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड आसानी से तोड़ सकती है। वीकेंड की शानदार कमाई के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि कामकाजी दिनों में दर्शक इसे कितना सपोर्ट करते हैं और यह अपनी गति को बरकरार रख पाती है या नहीं।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘डेडलाइन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ फर्स्ट वीकेंड में 39 मिलियन डॉलर (यानी करीब 350 करोड़ से ज़्यादा) का बिजनेस कर सकती है। यह आंकड़ा फिल्म की फ्रेंचाइजी अपील और ग्लोबल मार्केट में इसकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है। भारत समेत दुनिया भर में फिल्म को मिल रहा यह सपोर्ट यह साबित करता है कि हॉलीवुड की बड़ी फ्रेंचाइजी अभी भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।






