नेहा कक्कड़ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। वहीं सिंगर ने 6 जून को अपना 37वां जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज में मनाया। इस मौके पर सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने उन्हें दिल खोलकर शुभकामनाएं दीं और ढेर सारा प्यार लुटाया। इसी बीच अब नेहा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं।
दरअसल, नेहा ने इन तस्वीरों के जरिए न केवल अपने खास दिन की एक झलक फैंस को दी, बल्कि सभी को इस खुशी का हिस्सा भी बनाया। इस फोटो में सिंगर केक काटती नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस का तहे दिल से शुक्रिया अदा भी किया। साथ ही लिखा कि आप सभी ने मेरे इस दिन को और भी खास बना दिया।
नेहा कक्कड़ का बर्थडे लुक
इस दौरान अगर उनके लुक की बात करें, तो सिंगर ने इस खास मौके पर रेड और वाइट चेकर्ड पैटर्न वाला स्टाइलिश वन पीस आउटफिट कैरी किया, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही थीं। खुले बाल, ग्लॉसी मेकअप और नेहा की स्माइल ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया था। तस्वीरों में उनकी सादगी और खुशी को देखकर फैंस भी बेहद इमोशनल हो गए और कमेंट सेक्शन में उन्हें दुआएं देने लगे।
सिंगर का बॉलीवुड में करियर
आपको एक खास बात बात दें, नेहा कक्कड़ का बॉलीवुड में सफर कुछ आसान नहीं रहा है। महज 4 साल की उम्र में गाना शुरू करने वाली सिंगर ने अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ देवी जागरण और माता की चौकी में भजन गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2006 में उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ में भाग लिया, हालांकि वो जीत नहीं पाईं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 2008 में मीत ब्रदर्स के साथ मिलकर पहला म्यूज़िक एलबम ‘नेहा द रॉक स्टार’ लॉन्च किया था।
ये भी पढ़ें- थिएटर में छा गई ‘हाउसफुल 5’, दो क्लाइमैक्स वाली पहली फिल्म ने दो दिन में कमाए इतने करोड़
हालांकि, आज नेहा बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में गिनी जाती हैं और उन्होंने ‘सन्नी सन्नी’, ‘लंदन ठुमकदा’, ‘मनाली ट्रांस’, ‘जादू की झप्पी’ जैसे सुपरहिट गानों से अपनी अलग पहचान बनाई है। साथ ही वो अब कई सिंगिग रियलिटी शोज में जज के तौर पर भी नजर आती हैं।