दीपिका पादुकोण, नेहा धूपिया (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बीते कुछ समय से फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। लेकिन इस बार चर्चा उनके अभिनय या लुक को लेकर नहीं, बल्कि वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने इस फिल्म के लिए “लिमिटेड वर्किंग ऑवर्स” की मांग की थी, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ। हालांकि अब धीरे-धीरे इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे उनके समर्थन में सामने आ रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने दीपिका का सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना पक्ष रखा। उन्होंने लिखा, “वर्क-लाइफ बैलेंस की बातें करना काफी नहीं है, हमें खासकर न्यू मॉम्स को प्रैक्टिकल सपोर्ट और समझ की ज़रूरत होती है। अक्सर हमें या तो शर्मिंदा किया जाता है या किनारे कर दिया जाता है। एक वर्किंग मां होने के नाते, मैं दीपिका की लिमिटेड वर्किंग ऑवर्स की मांग का पूरा समर्थन करती हूं।”
नेहा से पहले दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम ने भी दीपिका की इस मांग को सही ठहराया था। उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है ये मांग न सिर्फ जायज है, बल्कि जरूरी भी है। एक फिल्ममेकर के तौर पर, जब आप किसी कलाकार को कास्ट करते हैं, तो आपको उनकी प्राथमिकताओं और सीमाओं को समझना चाहिए। दीपिका का ये स्टैंड बिलकुल सही दिशा में उठाया गया कदम है।”
ये भी पढ़ें- ईशान खट्टर की ‘द रॉयल्स’ ने मारी बाजी, एक्टर ने किरदार को लेकर शेयर किया अनोखा किस्सा
इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब दीपिका पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ का हिस्सा बनीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दीपिका ने फिल्म के सेट पर सीमित काम के घंटे (लिमिटेड शिफ्ट टाइमिंग) की मांग की थी, ताकि वह अपनी निजी जिम्मेदारियों को भी निभा सकें। इसके साथ ही उन्होंने कथित तौर पर 40 करोड़ की फीस की मांग की थी। लेकिन इन शर्तों के चलते बात नहीं बनी और आखिरकार दीपिका ने फिल्म से किनारा कर लिया। बाद में तृप्ति डिमरी को इस फिल्म में दीपिका की जगह कास्ट किया गया।
हालांकि, अब दीपिका के इस फैसले ने बॉलीवुड में एक नई चर्चा को जन्म दिया है, जो आने वाले समय में इंडस्ट्री के काम करने के तौर-तरीकों को बदलने की दिशा में एक मजबूत कदम बन सकता है।