ओढ़नी ओढू से ढोल बाजे तक, बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा गरबा और डांडिया गीत
Bollywood Dandiya And Garba Songs: नवरात्रि के मौके पर गरबा और डांडिया की धूम देखने को मिलती है। बॉलीवुड के कई ऐसे फिल्मी गाने हैं जो गरबा और डांडिया के समय खूब सुनाई देते हैं। लोग जमकर इस पर गरबा और डांडिया खेलते हैं। यह कहा जा सकता है कि नवरात्रि का गरबा और डांडिया बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरा समझा जाता है।
मुंबई समेत देश भर के कई शहरों में नवरात्रि के दौरान गरबा और डांडिया की धूम देखने को मिलती है। सलमान खान की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का ढोली तारो ढोल बाजे और गुजरती गीत ओढ़नी ओढू उडून उड़ी जाए हर गरबा और डांडिया नाइट की शान माना जाता है। बॉलीवुड डांडिया गीत नवरात्रि के उत्सव में चार चांद लगा देते हैं। यहाँ कुछ लोकप्रिय डांडिया गीत हैं जो आपको अपनी प्लेलिस्ट में जोड़ने चाहिए।
ढोली तारो ढोल बाजे गरबा नाइट्स की जान कहा जाने वाला यह गाना सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का सबसे बेहतरीन गाना है। हर गरबा नाइट्स में इस गाने की धूम देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें- Masti 4 Teaser: नवंबर में बॉक्स ऑफिस पर होगी मस्ती, जानें कब रिलीज होगी फिल्म मस्ती 4
गरबा नाइट्स में ओढ़नी ओढू उडून उड़ी जाए की धूम भी देखने को मिलती है। दरअसल यह गाना ओरिजिनली गुजराती गाना है लेकिन राजकुमार राव और मोनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना में इस गाने का इस्तेमाल किया गया था और तब से यह गाना भी गरबा नाइट्स की शान बन चुका है।
आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की फिल्म लवयात्री साल 2018 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में छोगाड़ा तारा गाना था, यह गाना भी गरबा नाइट्स की शान माना जाता है। गरबा के हर पंडाल में यह गाना उनकी प्लेलिस्ट में सुनने को जरूर मिलता है।
फिल्म सुहाग का यह गाना डांडिया नाइट के लिए परफेक्ट है।
आशा भोसले के मधुर स्वर और एआर रहमान के हैवी बीट्स का मिक्स इस ट्रैक को डांडिया नाइट प्लेलिस्ट के लिए एकदम उपयुक्त बनाता है।