Nargis Fakhri Marries Boyfriend Tony Beig In An Intimate Ceremony Photos Viral
Nargis Fakhri ने ब्वॉयफ्रेंड संग गुपचुप तरीके से रचाई शादी, इनसाइड तस्वीरें वायरल, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के पति?
नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड टोनी बेग से गुपचुप शादी की है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन अभी एक्ट्रेस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। ऐसे में चलिए जानते हैं नरगिस के पति कौन हैं....
मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग गुपचुप शादी कर ली है। जिनका नाम टोनी बेग है। इसी बीच हाल ही में दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिाय पर वायरल हो रही हैं। लेकिन नरगिस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी पिछले वीकेंड हुई थी और अब ये कपल स्विट्जरलैंड में अपने हनीमून को मना रहा है।
दरअसल, कपल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्विट्जरलैंड से कई तस्वीरें से शेयर की हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस का वेडिंग फंक्शन कैलिफोर्निया के एक महंगे होटल में हुआ था। ऐसे में चलिए जानते हैं नरगिस के पति टोनी बेग कौन हैं और क्या करते हैं?
कौन हैं नरगिस के पति?
बता दें, नगरिस फाखरी के मिस्टर हसबैंड टोनी बेग का जन्म कश्मीर में हुआ था और वह एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन और इनवेस्टर हैं। वह डियोज़ ग्रुप के प्रेजिडेंट हैं। सेल्फ मेड बिजनेसमैन ने मेलबर्न में विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एमबीए किया है। उन्होंने 2006 में अपना बिजनेस शुरू किया और तब से एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर बन गए। इसके अलावा डियोज़ ग्रुप के प्रेजिडेंट के रूप में, वह एलानिक, 8हेल्थ और ओएसिस अपैरल सहित कई फर्मों को सुपरवाइज करते हैं।
टीओआई ने एक सूत्र के हवाले से कहा, ”नरगिस और टोनी दोनों ने यह सुनिश्चित किया कि कोई भी शादी में दोनों की तस्वीरें न खींचे। यह शादी सिर्फ परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ एक बेहद इंटीमेट फंक्शन था।” रिपोर्ट के मुताबिक अंदरूनी सूत्र ने यह भी कहा कि कपल अब अपने हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड में है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के वेडिंग केक और वेन्यू की फोटोज भी वायरल हो रही हैं। इस बीच टोनी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शादी के बाद नरगिस संग अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की है।
एक्ट्रेस का फिल्मी करियर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस फाखरी और टोनी बेग ने तीन साल तक डेटिंग की थी। अगर नरगिस वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस ने रॉकस्टार के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और तब से कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उनकी फिल्मोग्राफी में मद्रास कैफे, फटा पोस्टर निकला हीरो, मैं तेरा हीरो, सागसम, अज़हर, ढिशूम और तोरबाज़ शामिल हैं। इसके अलावा वह जल्द ही हरि हर वीरा मल्लू: भाग 1 और हाउसफुल 5 में दिखाई देंगी।
Nargis fakhri marries boyfriend tony beig in an intimate ceremony photos viral