मिस वर्ल्ड 2025 के फिनाले में फाइनलिस्ट पहनेंगी गोल्ड और हीरे मोती से जड़े कॉस्ट्यूम
नंदनी गुप्ता मिस वर्ल्ड 2025 में सेमी फाइनल लिस्ट बन गई हैं। 31 मई को हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेने वाली कंटेस्टेंट्स के लिए कॉस्टयूम तैयार किया जा चुका है। इसकी तैयारी में 723 कारीगरों को काम पर लगाया गया था। कॉस्ट्यूम डिजाइन करने के लिए यह कारीगर सोने के तार और असली हीरे-मोती का इस्तेमाल कर रहे हैं। फाइनलिस्ट के कॉस्ट्यूम में भारत की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। कॉस्टयूम तैयार करने के लिए तेलंगाना और भारत के अन्य इलाकों के बुनकरों और महिला कारीगरों की मदद ली गई।
भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में मिस वर्ल्ड की ऑफिशियल डिजाइनर अर्चना कोचर से बातचीत के बाद जानकारी साझा की है और बताया है कि ग्रैंड फिनाले में 108 कंटेस्टेंट्स मौजूद होंगी जो करीब 242 कॉस्टयूम पहनेंगी। सभी परिधानों में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। कंटेस्टेंट्स द्वारा पहने गए ड्रेस सिर्फ परिधान नहीं होंगे, बल्कि वह एक सांस्कृतिक दस्तावेज का स्वरूप होंगे। फाइनल 40 प्रतिभागियों के बीच होने वाला है। इसमें भारत की नंदिनी गुप्ता भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में कार्तिक आर्यन का जलवा, चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 के लिए मिला अवॉर्ड
नंदनी गुप्ता की अगर बात करें तो उन्होंने इस आयोजन में पहले ही दिन से सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया था। उसके बाद उनका चुनाव टॉप 8 के लिए किया गया। फाइनल के दिन भी वो भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगी। मिस वर्ल्ड की डिजाइनर अर्चना कोचर ने बताया कि भारत को रिप्रेजेंट कर रही नंदिनी गुप्ता फाइनल के दिन काउचर ड्रेस पहनने वाली है। इसे भारतीय शक्ति, गरिमा और परंपरा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अर्चना ने यह भी जानकारी दी कि नंदनी गुप्ता ने अब तक बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है और सभी जूरी का दिल जीतने में वह कामयाब हुई हैं।