विराट कोहली के आउट होने के बाद एक्स पर ट्रेंड हुए नाना पाटेकर
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि क्रिकेट उनका पसंदीदा खेल है और विराट कोहली उनके फेवरेट प्लेयर हैं। जब विराट कोहली आउट हो जाते हैं तो उनकी भूख मर जाती है और वह खाना खाना छोड़ देते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में चल रहा है और विराट कोहली आउट हो चुके हैं। ऐसे में अब नाना पाटेकर भूखे सोएंगे। इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर हो रही है और नाना पाटेकर के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
नाना पाटेकर ने TV9 को दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि विराट कोहली के आउट होने के बाद उनकी भूख खत्म हो जाती है। उनकी इस बात से क्रिकेट प्रेमियों ने भी सहमति जताई थी कि उनके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है। लेकिन अब विराट कोहली के आउट होते ही नाना पाटेकर सोशल मीडिया एक पर ट्रेंड कर रहे हैं। नाना पाटेकर को लेकर तरह-तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं। कुछ लोग उन्हें विराट कोहली की बैटिंग शुरू होने के पहले ही खाना खाने की नसीहत दे रहे हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने यह कहा है कि नाना पाटेकर आज भूखे ही रहेंगे।
ये भी पढ़ें- शुक्ला सरनेम की वजह से नहीं मिलता था काम, रवि किशन ने किया चौकाने वाला खुलासा
नाना पाटेकर को लेकर जो सबसे दिलचस्प मीम सामने आया है उसमें नाना पाटेकर फूलों के गुलदस्ते के पास बैठे हुए नजर आ रहे हैं और यह दृश्य वेलकम फिल्म का लग रहा है। इस फोटो पर कैप्शन में लिखा है, क्या करूं मैं भूख का… कुछ खा भी तो नहीं सकता…. विराट से प्यार जो करता हूं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि नाना पाटेकर का बयान इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेते हुए नजर आए हैं। नाना पाटेकर के काम की अगर बात करें तो साल 2024 में वह अनिल शर्मा की वनवास फिल्म में नजर आए। इस फिल्म में उनके साथ उत्कर्ष शर्मा अहम भूमिका में हैं। फिल्म अब भी सिनेमाघरों में चल रही है, इसने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। वनवास के बाद 2025 में वह हाउसफुल 5 में नजर आएंगे।