नागा चैतन्य (सौ.सोशल मीडिया)
मुंबई: दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता नागा चैतन्य अपने करियर में एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। वे जल्द ही एक पौराणिक थ्रिलर फिल्म NC24 में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन विरुपाक्ष जैसी रहस्यमय फिल्म बनाने वाले कार्तिक डांडू कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है, खासकर तब जब फिल्म का पहला लुक जारी किया गया है।
फिल्म NC24 का पहला पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें नागा चैतन्य को एक गुफा के अंदर ऊंचे चट्टानों पर खड़ा दिखाया गया है। पोस्टर की पृष्ठभूमि में लिखा है शूट बिगिन्स, जो फिल्म की शूटिंग के आरंभ की घोषणा करता है। एक और पोस्टर में लाल रंग की रहस्यमयी रोशनी के बीच नागा पर्वत की चोटी पर खड़े दिखाई दे रहे हैं और टेक्स्ट में लिखा गया है कि क्या खत्म हुआ, NC24 उठ खड़ा हुआ, मिस्टिक थ्रिलर की शूटिंग शुरू।
इस पोस्टर ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म एक ऐसी रहस्यमयी दुनिया में प्रवेश कराने जा रही है जहां इतिहास, पौराणिकता और फंतासी का अनोखा संगम होगा। NC24 की कहानी एक इतिहास के छात्र की खोज यात्रा पर आधारित है, जो एक रहस्यमयी खजाने की तलाश में निकलता है। इस सफर में उसे न केवल प्राचीन रहस्यों से जूझना पड़ता है, बल्कि बुराई की ताकतों का भी सामना करना पड़ता है। फिल्म में अंधकार युग और कलियुग जैसे पौराणिक संदर्भों को शामिल किया गया है, जो दर्शकों को भारतीय मिथकों की गहराई से रूबरू कराएगा।
फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए नागा चैतन्य ने कहा, “NC24 एक ऐसी फिल्म है जो अच्छाई और बुराई के बीच की गाथा को दर्शाती है। इसकी कहानी और दृश्य दर्शकों को भावनात्मक और रोमांचकारी सफर पर ले जाएंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म तकनीकी रूप से बहुत समृद्ध है और इसका हर एक सीन ध्यानपूर्वक डिजाइन किया गया है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म का निर्माण बीवीएसएन प्रसाद कर रहे हैं, जो पहले भी कई हिट फिल्मों से जुड़े रहे हैं। यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर रिलीज की जाएगी। इसके साथ नागा चैतन्य की वेब सीरीज़ ‘धूता’ को मिली सफलता के बाद वह अब ‘मायासभा’ में भी नजर आएंगे, जिसका निर्देशन देवा कट्टा कर रहे हैं।