Naga Chaitanya Erased All Memories Of Samantha Before Getting Married For Second Time Deleted Old Photos
दूसरी शादी से पहले नागा चैतन्य ने मिटा दी सामंथा की सारी यादें, डिलीट की पुरानी फोटोज
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। बता दें कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 08 अगस्त 2024 को सगाई की थी। इसी बीच एक्टर ने सामंथा के साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं।
दूसरी शादी करने से पहले मिटाई नागा चैतन्य ने मिटा दी सामंथा की सारी यादें (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। जल्दी ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शोभिता धुलिपाला के घर में शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। फैंस भी इनकी शादी के लिए बेसब्री से बेताब हैं। इसी बीच नागा चैतन्य भी अपनी दूसरी शादी की तैयारी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने शोभिता से शादी करने से पहले ही सामंथा और अपनी सारी पुरानी यादें मिटा दी हैं।
सोशल मीडिया से डिलीट की सारी तस्वीरें
जब से नागा चैतन्य और सामंथा रूथ प्रभु ने 2021 में अलग होने की घोषणा की है, तब से दोनों ने एक-दूसरे के सभी निशान मिटाने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को साफ़ कर दिया है और अब चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी से पहले अपने इंस्टाग्राम पर सामंथा के साथ आखिरी पोस्ट को भी हटा दिया है।
जब चैतन्य और शोभिता ने इस साल अगस्त में सगाई की, तो फैंस ने देखा कि एक्टर ने अपनी पूर्व पत्नी सामंथा से संबंधित तीन पोस्ट अभी भी अपने इंस्टाग्राम फीड पर अपलोड किए हुए थे। इनमें से एक पोस्ट अक्टूबर 2021 में उनके अलग होने की घोषणा करने वाला था। दूसरा दिसंबर 2018 का माजिली का पोस्टर था, जिसमें वे दोनों मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे। दोनों ही पोस्ट उनके फीड पर मौजूद थे। तीसरी पोस्ट जो उन्होंने पोस्ट की थी, वह एक रेस ट्रैक पर ली गई तस्वीर थी। उसे भी उन्होंने अब डिलीट कर दिया है।
नागा चैतन्य ने लाल रेस कार के पास खड़े दोनों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, “थ्रो बैक…मिसेज और गर्लफ्रेंड।” उस समय सामंथा के फैंस नाराज़ थे और उनसे उनके सम्मान में पोस्ट हटाने के लिए कह रहे थे। यह तस्वीर हाल ही तक उनके फीड पर थी, लेकिन अब शोभिता से उनकी शादी से पहले इसे भी उन्होंने हटा दिया है। सामंथा और चैतन्य ने शादी से पहले 2 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और 2017 में शादी की। हालांकि शादी के 4 साल बाद ही दोनों अलग हो गए।
Naga chaitanya erased all memories of samantha before getting married for second time deleted old photos