Jasmine Bhasin Swollen Face And Lips Fans Guessed Asking Did You Get Botox Or Fillers Done
जैस्मीन भसीन का सूजा चेहरा और होंठ देखकर फैंस ने लगाया अंदाजा, बोले ‘बोटॉक्स या फिलर क्या करवाया?’
एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो एथनिक लुक में सुंदर लग रही थीं लेकिन फैंस ने नोटिस किया कि जैस्मीन ने शायद प्लास्टिक सर्जरी करवाई है और बोटॉक्स का सहारा लिया है। उन्होंने उनसे कई सारे तीखे सवाल भी पूछे।
जैस्मीन भसीन का सूजा चेहरा और होंठ देखकर फैंस ने लगाया अंदाजा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
मुंबई: जैस्मीन भसीन इंडियन टेलीविजन जगत की एक फेमस एक्ट्रेस हैं, जो अपने चुलबुले स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी एक बड़ा नाम हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस का एक नया वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस का चेहरा पूरी तरह के बदला नजर आ रहा है। उनके लिप्स और गालों पर सूजन नजर आ रही है, जिसे देखकर फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
सूजा जैस्मीन का चेहरा
इन दिनों इंडस्ट्री में बोटॉक्स और फिलर्स का काफी ज्यादा ट्रेंड है। हर एक्ट्रेस खुद को और ज्यादा खूबसूरत दिखाने के लिए बोटॉक्स और फिलर्स का इस्तेमाल कर रही हैं। कई बार इसकी वजह से चेहरा खराब भी हो जाता है। अब जैस्मीन भसीन का वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस उन पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। जैस्मीन भसीन ऐसे तो बहुत ही खूबसूरत एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनका वीडियो वायरल होने के बाद से ही उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने बोटॉक्स या लिप फिलर करवाया है।
हाल ही में जैस्मीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीले रंग के सूट में एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। अपने इस एथनिक लुक में एक्ट्रेस कमाल की दिखीं। इसमें उन्होंने बहुत ही खूबसूरत सूट और डिजाइनर दुपट्टा स्टाइल किया है। साथ में उनके हैवी स्टेटमेंट झुमके ने भी ध्यान खींचा।
अपने वायरल वीडियो में जैस्मीन बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन उसका फूला हुआ चेहरा साफ़ दिख रहा था। उसकी आंखें, होंठ और यहां तक कि गाल भी अलग दिख रहे थे। हालांकि अब तक इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है। जैस्मीन के फैंस इससे काफी निराश नजर आ रहे हैं। कमेंट में यूजर्स अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लिप फिलर्स आप पर सूट नहीं करते।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैंने इस प्रकार की रीलों पर कभी टिप्पणी नहीं की, लेकिन ये अभिनेत्रियाँ क्यों अच्छे भले चेहरे को बेकार कर लेती हैं।’
Jasmine bhasin swollen face and lips fans guessed asking did you get botox or fillers done