नागा चैतन्य ने कम उम्र में बनाई बड़ी पहचान
Naga Chaitanya Birthday Special Story: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता नागा चैतन्य आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। 23 नवंबर 1986 को हैदराबाद में जन्मे नागा चैतन्य ने अपेक्षाकृत कम समय में तेलुगु सिनेमा में एक मजबूत जगह बनाई है। वे उन स्टार्स की श्रेणी में आते हैं जिनकी मौजूदगी मात्र से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चर्चा का विषय बन जाती है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ नागा चैतन्य अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं।
नागा चैतन्य ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जोश’ से की थी, लेकिन उन्हें वास्तविक पहचान 2010 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर रोमांटिक ड्रामा ‘ये माया चेसावे’ से मिली। गौतम वासुदेव मेनन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नागा के साथ सामंथा रुथ प्रभु थीं। यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई बल्कि दर्शकों ने नागा और सामंथा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी खूब सराहा।
इसके बाद नागा चैतन्य ने ‘मनम’, ‘प्रेमेम’, ‘लव स्टोरी’, ‘सहसम स्वसगा सगीपो’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया, जिन्हाेंने उन्हें इंडस्ट्री के बेहद भरोसेमंद अभिनेताओं की श्रेणी में ला खड़ा किया। उनकी फिल्मों में भावनाओं, रोमांस और प्राकृतिक अभिनय का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है। नागा और सामंथा की पहली मुलाकात ‘ये माया चेसावे’ के सेट पर हुई थी। उस समय दोनों अलग-अलग रिलेशनशिप में थे, लेकिन फिल्म के दौरान उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई।
समय के साथ यह दोस्ती प्यार में बदल गई और 2016 में नागा चैतन्य ने वेकेशन के दौरान सामंथा को प्रपोज किया। साल 2017 में इस स्टार कपल ने शादी कर ली। उनकी शादी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित इवेंट बनी और फैंस ने इस जोड़ी को खुलकर प्यार दिया। हालांकि, 2021 में दोनों ने सभी को चौंकाते हुए आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया। 2 अक्टूबर 2021 को दोनों का तलाक हो गया। यह खबर फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं थी, क्योंकि उनकी केमिस्ट्री को लोग पर्दे के साथ-साथ वास्तविक जीवन में भी बेहद पसंद करते थे।
ये भी पढ़ें- गीता दत्त को विरासत में मिला संगीत, गायिका की मधुर आवाज की प्रशंसक थी लता मंगेशकर
समांथा से रिश्ता खत्म करने के बाद नागा की नजदीकियां 6 साल छोटी एक्ट्रेस और मॉडल शोभिता धुलिपाला से बढ़ी थीं। आखिरकार दोनों साल 2024 में शादी के बंधन में बंध गए थे। नागा चैतन्य ने बॉलीवुड में अपने कदम फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए रखे थे। इसमें करीना कपूर खान और आमिर खान ने लीड रोल निभाया था। नागा, बाला के किरदार में नजर आए थे। हालांकि ये पिक्चर भारत में सिर्फ 61.36 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी।