नागिन 7 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Naagin 7 Priyanka Chahar Choudhary: टीवी का पॉपुलर शो नागिन 7 अपनी सुपरनेचुरल कहानी और रोमांचक ट्विस्ट के कारण दर्शकों के बीच पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुका है। यह सीरियल 27 दिसंबर 2025 से कलर्स टीवी पर प्रसारित होना शुरू हो गया है और आप इसे ऑनलाइन जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। इस शो में प्रियंका चाहर चौधरी ने नागिन की भूमिका निभाई है और उनका किरदार अनंता दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
दरअसल, हाल ही में रिलीज हुए लेटेस्ट प्रोमो में यह संकेत मिल रहा है कि शो में जल्द ही एक रहस्यमय भेड़िये की एंट्री होने वाली है। प्रोमो में दिखाया गया है कि अनंता इस नए खतरे का सामना करने के लिए तैयार है। फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि यह रूप बदलने वाला भेड़िया अनंता को नागिन में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
नागिन 7 के फैंस के बीच अब सबसे बड़ी चर्चा यह है कि इस नए रहस्यमय भेड़िये का किरदार कौन निभाएगा। सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि लंबे समय से शो में शामिल होने की चर्चाओं में रहने वाले अभिनेता विवियन डीसेना इस भूमिका को निभाने वाले हो सकते हैं। हालांकि, न मेकर्स ने और न ही कलर्स टीवी ने अभी इस बात की पुष्टि की है।
इन सबके बीच मीडिया से बात करते हुए प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने किरदार को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि इसे कभी प्रेशर की तरह नहीं लिया। उनके लिए नागिन 7 एक चुनौती नहीं, बल्कि खुद को साबित करने का बड़ा अवसर है।
प्रियंका का कहना है कि नागिन एक विरासत वाला शो है और इससे जुड़ी हर एक्ट्रेस ने इसे खास बनाया है। वह इस परंपरा का पूरा सम्मान करती हैं, लेकिन साथ ही अपने किरदार में सच्चाई और अलग पहचान लाने पर फोकस कर रही हैं। उनका मानना है कि हर कलाकार को अपनी तरह से रोल निभाने का मौका मिलना चाहिए और वही वह नागिन 7 में करने जा रही हैं।
एक्ट्रेस ने उस अफवाह पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने बिग बॉस 16 से पहले ही नागिन 7 साइन कर लिया था। प्रियंका ने इसे गलत बताते हुए कहा कि उन्हें यह ऑफर तब मिला, जब वह बिग बॉस के घर के अंदर थीं। वहीं से उनके नागिन बनने की कहानी शुरू हुई।
बिग बॉस के बाद प्रियंका का कुछ समय तक स्क्रीन से दूर रहना भी चर्चा में रहा। इस पर उन्होंने कहा कि यह उनका सोच-समझकर लिया गया फैसला था। वह सिर्फ लगातार दिखने के लिए काम नहीं करना चाहती थीं। उनके लिए काम की क्वालिटी हमेशा प्राथमिकता रही है। इसी दौरान उन्होंने ‘Dus June Ki Raat’ और कुछ म्यूजिक वीडियो किए, लेकिन किसी बड़े प्रोजेक्ट में जल्दबाज़ी नहीं की।
ये भी पढ़ें- मेटा और गूगल पर चला डंडा, दिल्ली हाईकोर्ट से पवन कल्याण को मिली बड़ी राहत
बिग बॉस 16 भले ही वह ट्रॉफी न जीत पाईं हों, लेकिन प्रियंका मानती हैं कि उन्हें दर्शकों का जो प्यार और सम्मान मिला, वही उनकी सबसे बड़ी जीत है। अब नागिन 7 के जरिए वह अपने करियर के एक नए और अहम पड़ाव पर कदम रख चुकी हैं, जहां फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
आपको बता दें, नागिन 7 का प्रीमियर 27 दिसंबर 2025 को हुआ था और यह लंबे समय से सुपरनेचुरल थ्रिलर के फैंस के लिए प्रतीक्षित था। नए एपिसोड हर शनिवार और रविवार को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे प्रसारित होते हैं।