Naagin 7 First Episode Review (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Naagin 7 First Episode: एकता कपूर का चर्चित सुपरनैचुरल ड्रामा ‘नागिन 7’ आखिरकार टीवी पर दस्तक दे चुका है। पहले एपिसोड में प्रियंका चहार चौधरी, ईशा सिंह, और नमिक पॉल ने धमाकेदार एंट्री मारी।
शो की शुरुआत करण कुंद्रा (प्रोफेसर) के किरदार से हुई, जिन्होंने देश पर होने वाले हमले की भविष्यवाणी करते हुए अनंतकुल की नागिन ‘अनंता’ के आगमन का ऐलान किया।
प्रोफेसर के किरदार में करण कुंद्रा ने दमदार एंट्री ली, लेकिन पहले एपिसोड में उनके गिने-चुने सीन्स थे। देश के दुश्मन प्रोफेसर की जान लेने की कोशिश करते हैं, जिससे फैंस को आशंका है कि उनके किरदार को मार दिया गया है। फैंस इसे ‘धोखा’ मान रहे हैं।
करण कुंद्रा के सीन्स खत्म होते ही, पिछले सीजन की नागिन तेजस्वी प्रकाश की एंट्री हुई। उन्होंने नागिन की मां के तौर पर एक छोटा कैमियो किया। तेजस्वी ने भूखे भेड़ियों से पंगा लिया और अनंता को जन्म देने के बाद उनके किरदार की मौत हो जाती है। तेजस्वी को नागिन में देखकर फैंस के बीच जबरदस्त हंगामा मच गया।
His cameo as Professor Tushar Sinha in #Naagin7 🤌🏻🤌🏻🔥 It’s high time @kkundrra please comeback with a fulfledged acting project…#KaranKundrra pic.twitter.com/sYSAOOttci — Deepu (@trueliving110) December 28, 2025
ये भी पढ़ें- Anupama: ईशानी ने बदला रंग, ‘स्टार’ बनकर अनुपमा को दिखाएगी औकात! राही फिर बनेगी दुश्मन
पूरे एपिसोड में मेकर्स ने दर्शकों को भ्रमित रखा। सबको लगा कि ईशा सिंह असली नागिन हैं, जबकि शो में आगे चलकर प्रियंका चहार चौधरी ही ‘अनंता’ के नाम से जानी जाएंगी। पहले एपिसोड में पुरानी नागरानी और प्रोफेसर ने मिलकर अनंता की जान बचाई, जो बॉर्डर पर एक नई पहचान के साथ रह रही है।
वहीं, नमिक पॉल का किरदार आर्यमान सूरी दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहा। नमिक पॉल नागिन के दुश्मन के बेटे का किरदार निभा रहे हैं, जिसे प्यार पर जरा सा भी भरोसा नहीं है।
नागिन 7 के पहले एपिसोड को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही। फैंस के एक बड़े सेक्शन को शो का ड्रामा पसंद नहीं आया, जिसके बाद लोगों ने मेकर्स और एकता कपूर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक फैन ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “कहां लोग नाग देवी को शिव की भक्त समझकर पूजा करते हैं और कहां ये एकता कपूर नागिन को बार डांसर बनाने में जुटी हुई है। एकता कपूर खुद को क्या समझती है।”
हालांकि, फैंस का एक वर्ग करण कुंद्रा और नमिक पॉल के अभिनय की खूब तारीफ कर रहा है। एक फैन ने नमिक पॉल के किरदार आर्यमान सूरी की तारीफ करते हुए लिखा, “आर्यमान सूरी अपना दर्द छिपाने में माहिर है…नमिक पॉल ने नागिन 7 के पहले एपिसोड में बवाल मचा दिया है।”