मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: विजय थलापति का साउथ इंडस्ट्री में एक जाना-माना है। एक्टर ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का खूब दिल जीता है। लेकिन इसी बीच एक्टर को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दारुल इफ्ता के चीफ मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय थलापति के किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने फतवा जारी किया है।
दरअसल, इस फतवे में कहा गया है कि विजय थलापति मुस्लिम मुखालिफ हैं, उनकी प्रष्ठ भूमि और पूराना परिपेक्ष्य भी इस्लाम के खिलाफ दर्शाये गए कई उदाहरण हैं।
मौलाना ने आगे कहा कि रोजा इफ्तार में शराबी व जुआरी असामाजिक मुद्दों को बुलाना नाजायज और गुनाह का कार्य है। इस फतवे में तमिलनाडु के मुसलमानों से बोला गया है कि ऐसे व्यक्ति पर विश्वास न करें और अपने किसी भी कार्यक्रम में न बुलाएं। साथ ही उनसे मुसलमानों को दूरी बना कर रखें।
इसके साथ ही मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपने बयान में बोला कि विजय थलापति बॉलीवुड इंडस्ट्री से राजनीति में कदम जमाने के लिए मुस्लिम जज्बात का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन इनका इतिहास मुस्लिम विरोध से भरा हुआ है और उनके द्वारा रिलीज हुई फिल्म “द बीस्ट” में उन्होंने मुस्लिम और पूरे मुस्लिम समुदाय को आतंकवाद और उग्रवाद से कनेक्ट कर दिया है। इस फिल्म में थलापति ने मुस्लिमों को राक्षस और शैतान दिखाने की कोशिश में लगे हुए है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि अब वो राजनीति में कदम रख रहें हैं और उनको वोट चाहिए इसलिए अब वो मुस्लिम तुष्टीकरण कर रहें है। इसके अलावा भी उनके द्वारा ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जिसमें इस्लाम और मुस्लिमों को निशाना बनाया गया है। मौलाना बरेलवी ने कहा कि अभी हाल ही में उनके द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में भी उन्होंने इफ्तार और रमजान की पवित्रता को भी ताक पर रख दिया और इफ्तार में ऐसे लोगों को बुलाया गया जो इस्लाम के उसूलों के खिलाफ काम करते हैं।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि इफ्तार में शराबी और उपद्रवी सहित ऐसे लोग शामिल थे जो न तो रोजा रखे थे और न ही इस्लामी प्रथाओं से जुड़े थे। इस बात के खिलाफ तमिलनाडु में उनके खिलाफ सुन्नी मुसलमानों ने पुलिस से शिकायत भी दर्ज की थी। तमिलनाडु के मुसलमानों को चाहिए कि विजय थलापति से दूरी बनाए, उनके किसी भी इवेंट में न जाए और न ही उनको अपने धार्मिक कार्यक्रमों में बुलाए।