मृणाल ठाकुर को हुआ गलती का एहसास, बिपाशा बसु से मांगी माफी
Mrunal Thakur Apology: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की सोशल मीडिया पर जमकर फजीहत हुई। दरअसल उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में वह बिपाशा बसु का मजाक उड़ाते हुए और खुद की तारीफ करते हुए नजर आ रही थी, लेकिन वीडियो में वह बिपाशा बसु के लिए कुछ ऐसा बोल गई कि सोशल मीडिया यूजर्स को बुरा लग गया। मृणाल ठाकुर ने बिपाशा बसु को मर्दाना मसल्स वाली लड़की बताया था और यह बात सोशल मीडिया यूजर्स को नागवार गुजरी और उन्होंने मृणाल ठाकुर की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगा दी।
सोशल मीडिया पर खुद की फजीहत होते देख मृणाल ठाकुर को भी अपनी गलती का एहसास हुआ और वह इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बिपाशा बसु से माफी मांगते हुए नजर आई हैं, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि किसी को आहत करने का उनका इरादा नहीं था।
ये भी पढ़ें- ‘हम ऐसे ही गर्दा उड़ा रहे हैं’, तेजस्वी से मिल चुनाव लड़ने पर क्या बोले खेसारी
मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखकर बिपाशा बसु से माफी मांगी है। मृणाल ने लिखा है, 19 साल की उम्र में मैंने कई बेवकूफी भरी बातें कही थी, तब मुझे अपनी आवाज का असर और यह समझ नहीं थी कि मजाक में कही गई बातें भी किसी को चोट पहुंचा सकती है, लेकिन ऐसा हुआ, इसके लिए मैं दिल से माफी मांगती हूं।
मृणाल ठाकुर ने आगे लिखा कि मेरा मकसद बॉडी शेम करना नहीं था। इंटरव्यू में सिर्फ यह मजाकिया बातचीत थी, जो हद से ज्यादा बढ़ गई, अब मुझे एहसास है कि यह कैसे सुनाई दी होगी। काश! मैं अपने शब्दों को बदल पाती। समय के साथ मैंने यह सीखा है कि खूबसूरती हर रूप में होती है और आज मैं इस सच को महत्व देती हूं। हालांकि इस पोस्ट में मृणाल ने बिपाशा के नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन सब जानते हैं कि उन्होंने यह पोस्ट किसके लिए लिखी है।
बिपाशा बसु ने भी मृणाल के उस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने भी मृणाल का नाम नहीं लिखा था लेकिन महिलाओं से मसल्स बढ़ाने की अपील की थी और साथ यह लिखा था की एक शक्तिशाली महिला दूसरी महिला को ऊपर उठती है, नीचे गिराने का काम नहीं करती, उन्होंने यह भी कहा था कि हमें अपनी यह सोच बदलने की जरूरत है जिसमें हमें लगता है कि लड़कियों को मसल्स की जरूरत नहीं होती।