मोहनलाल की एल 2: एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस पर धमाल
L2: Empuraan First day Collection: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल 2: एम्पुरान 27 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज होते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। एल 2: एम्पुरान ने ओपनिंग डे पर सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। एम्पुरान को पृथ्वीराज सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। मोहनलाल की एंट्री पर फैंस सीटियां बजा रहे हैं।
मोहनलाल की एल 2: एम्पुरान, चेन्नई एक्स्प्रेस, बाहुबली और KGF 2 जैसी फिल्मों की लीग में आ गई है, जिन्होंने 50 करोड़ की ओपनिंग की थी। मेकर्स के मुताबिक, एम्पुरान फिल्म सभी प्री सेल्स रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए वर्ल्डवाइड 80 करोड़ के आसपास कलेक्शन कर चुकी है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक 14.21 करोड़ रुपये का धाकड़ कलेक्शन कर लिया है। अभी रात के शोज का कलेक्शन आना बाकी है। फिल्म की ऑफिशियल आंकड़े शुक्रवार तक सामने आएगी।
मोहनलाल की एल 2: एम्पुरान की पहले दिन की कमाई रिपोर्ट्स के मुताबिक जबरदस्त है। फिल्म को रिव्यूज भी अच्छे मिल रहे हैं को वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिलने की उम्मीदें हैं। हालांकि, एल 2: एम्पुरान का जलवा ऐसे ही कायम रहा तो सलमान खान की फिल्म सिकंदर को नुकसान होगा। बता दें कि सलमान खान की फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एल 2: एम्पुरान ने आगे विक्की कौशल की फिल्म झुकी नहीं है। छावा को बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ महीने पूरे होने वाले हैं लेकिन फिर भी फिल्म अपने नाम के हिसाब से कमाल कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए आज 42 दिन हो चुके हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म को रिलीज हुए आज 42 दिन हो चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि सलमान खान की सिकंदर के बराबर चर्चा में रहने वाली मोहनलाल की मलयालम फिल्म एल2 एम्पुरान की धाकड़ ओपनिंग डे कमाई के बीच भी छावा कितना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। शुरुआती डेटा के मुताबिक, फिल्म ने आज 6:45 बजे तक 0.90 करोड़ कमाते हुए टोटल 601.5 करोड़ कमा लिए हैं।