पहले दिन कितना कारोबार करेगी अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी की फिल्म लव इन वियतनाम
Love In Vietnam Budget and ODP: अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी की अपकमिंग फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को राहत शाह काजमी ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म छोटे बजट की फिल्म है। यह फिल्म 25 से 30 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई है। फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें तो इसके बारे में कोई औपचारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बुकमायशो पर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग का ऑप्शन अवेलेबल है और 70,000 से ज्यादा लोगों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है।
एडवांस बुकिंग के तौर पर फिल्म के लिए कितनी सीटें बुक हुई है और एडवांस बुकिंग के माध्यम से फिल्म की ग्रॉस कमाई कितनी हुई है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में ओपनिंग डे पर इसका प्रदर्शन कैसा रहेगा यह पूरी तरह से वर्ड ऑफ माउथ पर डिपेंड करता है।
ये भी पढ़ें- सिद्धिविनायक को भेजी पहली टिकट, ‘एक चतुर नार’ की एडवांस बुकिंग शुरू
अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी की फिल्म लव इन वियतनाम तुर्की की एक उपन्यास मैडोना इन ए फर कोट (Madonna in a Fur Coat) पर आधारित है। यह भारत का वियतनाम के साथ पहली आधिकारिक सिनेमाई सहयोग है, जो दोनों देशों की विविध संस्कृतियों की झलकियों को पेश करेगी। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार के तौर पर देखा जाए तो इस फिल्म से भारत को भी खासा फायदा हो सकता है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी इसके बारे में अंदाजा लगाना कठिन नहीं है।
फिल्म में लीड कलाकार बिल्कुल नए कलाकार हैं, फिल्म लव इन वियतनाम की कहानी भी रोमांटिक कहानी है, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म में कुछ भी नया नहीं है। ऐसे में यह फिल्म सिनेमा घरों तक भीड़ लाने में कामयाब होगी ऐसी उम्मीद कम ही है। फिर भी उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ने अगर एक से दो करोड़ से अधिक की ओपनिंग की तो इस फिल्म की अच्छी शुरुआत माना जाएगा। फिल्म में शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर के अलावा गुलशन ग्रोवर और फरीदा जलाल जैसे कलाकार भी मौजूद हैं।