राघव जुयाल (फोटो-सोशल मीडिया)
Raghav Juyal Birthday: डांस और एंटरटेनमेंट की दुनिया में राघव जुयाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। राघव जुयाल का जन्म 10 जुलाई 1991 को देहरादून में हुआ था। राघव आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है। उनके पिता दीपक जुयाल एक वकील हैं और मां अल्का जुयाल एक गृहिणी। राघव ने अपनी स्कूली पढ़ाई दून इंटरनेशनल स्कूल से की और डीएवी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। खास बात यह है कि उन्होंने कभी प्रोफेशनल डांस ट्रेनिंग नहीं ली। वह यूट्यूब और टीवी पर वीडियो देखकर ही डांस करना सीखते थे।
राघव को आज लोग ‘क्रॉकरोच’ और ‘स्लो मोशन किंग’ के नाम से जानते हैं। राघव ने अपनी मेहनत, टैलेंट और निरंतर लगन से खुद को टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम तक पहुंचाया है। लेकिन यह सफर आसान नहीं था। राघव जुयाल के लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था कि उन्हें डीआईडी से रिजेक्ट कर दिया गया था। हालांकि एक वीडियो और मिथुन चक्रवर्ती के एक फैसले ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी।
राघव को पहचान मिली रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 3’ से। लेकिन उन्हें ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। उनका ऑडिशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने उन्हें वापस लाने की मांग की। यह सुनकर शो के ग्रैंड मास्टर मिथुन चक्रवर्ती ने राघव को वाइल्ड कार्ड एंट्री दिलाई। यहीं से उनकी किस्मत पलटी। वह फिनाले तक पहुंचे और फिर इंडस्ट्री में छा गए।
डांस शो में जबरदस्त लोकप्रियता के बाद राघव ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया। उन्होंने रिया चक्रवर्ती की फिल्म ‘सोनाली केबल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद वह रेमो डिसूजा की फिल्म ‘ABCD 2’ में नजर आए। इसके बाद उन्होंने किल और युध्रा में विलेन का किरदार निभाया है। इन दोनों फिल्मों से राघव को काफी लोकप्रियता मिली।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की आंखें नम कर गई तन्वी द ग्रेट, बोले- थिएटर में दोबारा देखने का…
राघव ने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ जबरदस्त एक्टिंग की थी। राघव की कॉमिक टाइमिंग, पर्सनैलिटी और डांस स्टाइल ने उन्हें युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर बना दिया। आज राघव ना सिर्फ डांसर बल्कि होस्ट, एक्टर और पॉपुलर पब्लिक फिगर हैं। उनकी जर्नी यह बताती है कि अगर टैलेंट और आत्मविश्वास हो, तो सोशल मीडिया से भी सपनों की उड़ान भरी जा सकती है।