मिस वर्ल्ड 2025 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी ने हैदराबाद में चल रहे मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता को बीच में ही छोड़कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों और मिस वर्ल्ड के फाइनेंसर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिल्ला का दावा है कि उन पर फाइनेंसर्स से मेलजोल बढ़ाने का दबाव बनाया गया। साथ ही कहा कि हमें पुरुषों के बीच ऐसे बैठाया गया जैसे हम नाचने वाले बंदर हों।
हालांकि, तेलंगाना सरकार के अधिकारी जयेश रंजन ने इस मामले में कहा कि अभी तक इन आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए हैं। आयोजकों के अनुसार, मिल्ला ने अपनी मां की खराब तबीयत का हवाला देते हुए प्रतियोगिता से नाम वापस लिया और उनके लिए यूके लौटने की व्यवस्था की गई।
मिल्ला मैगी ने लगाए थे आरोप
ब्रिटिश मीडिया से बातचीत में मिल्ला मैगी ने कहा कि आयोजकों ने हमें अमीर पुरुषों के सामने परोसा, जैसे हम कोई मनोरंजन का साधन हों। मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं वैश्या हूं। मुझे और अन्य प्रतिभागियों को लगातार मेकअप में रहने और बॉल गाउन पहनने के लिए कहा गया। यहां तक कि नाश्ते के समय भी। हर टेबल पर छह पुरुषों के साथ दो प्रतिभागियों को बैठाया गया।’
इसके साथ ही मैगी ने आगे कहा कि मैं अपनी मां को फोन कर रोते हुए बताया कि वह और अन्य प्रतिभागी शोषण का शिकार हो रही हैं। इसके बाद वो इंग्लैंड लौट गईं। सिर्फ इतना ही नहीं, मिस इंग्लैंड मिल्ला ने बताया, ‘एक कार्यक्रम के बाद आयोजकों में से एक महिला ने प्रतिभागियों को ‘बोरिंग’ कहकर डांटा। उसने मेरे चेहरे के सामने ताली बजाकर मेरा ध्यान खींचा। सबको चुप कराकर अपनी बात सुनाई।’
बता दें, मिस वर्ल्ड की सीईओ जूलिया मोर्ले ने मिल्ला के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे झूठा और अपमानजनक करार दिया और कहा कि प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों का सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाता है। मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन फिलहाल हैदराबाद में हो रहा है और इसका ग्रैंड फिनाले 31 मई को होने वाला है। प्रतियोगिता में 108 देशों की प्रतिनिधियां हिस्सा ले रही हैं।
ये भी पढ़ें- ‘मुझे वैश्या जैसा महसूस…’, Miss England ने Miss World 2025 के बीच में छोड़ा शो, लगाए गंभीर आरोप
मिस वर्ल्ड के इतिहास में पहली बार
लेकिन मिल्ला मैगी की अचानक विदाई के बाद मिस इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व अब पहली रनर-अप चार्लोट ग्रांट कर रही हैं। यह मिस वर्ल्ड के 74 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड की प्रतिनिधि को पेजेंट के दौरान बदला गया हो। तेलंगाना में बीआरएस नेता के टी रामा राव ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और तेलंगाना में महिलाओं का हमेशा से सम्मान किया गया है।
इसके साथ ही 24 वर्षीय मिला मैगी 7 मई को हैदराबाद पहुंची थीं और 16 मई को प्रतियोगिता बीच में छोड़कर यूके लौट गईं। उनकी जगह अब चार्लोट ग्रांट मिस इंग्लैंड के रूप में आगे की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।