दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Deepika Padukone 8 hour Shift Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस साल अपने कुछ बड़े फैसलों को लेकर चर्चा में हैं। खबरों के मुताबिक, उन्होंने दो बड़े प्रोजेक्ट्स से किनारा कर लिया है, जिनमें वह प्रभास के अपोजिट नजर आने वाली थीं। लंबे समय से यह चर्चा थी कि दीपिका प्रभास के साथ फिल्म ‘स्पिरिट’ में दिखाई देंगी, लेकिन बाद में यह खबर सामने आई कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी है। इसी तरह, ‘कल्कि 2’ को लेकर भी ऐसा ही फैसला लिया गया।
इन दोनों ही फिल्मों को बड़े स्केल और भारी शूटिंग शेड्यूल वाला बताया जा रहा था। दरअसल, मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण ने अपने काम को लेकर कुछ नई प्राथमिकताएं तय की हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह अब 8 घंटे से ज्यादा काम नहीं करेंगी। बड़े प्रोजेक्ट्स में लंबी शिफ्ट और ज्यादा डेडिकेशन की जरूरत होती है, ऐसे में दीपिका ने अपने निजी जीवन और प्रोफेशनल बैलेंस को प्राथमिकता देते हुए इन फिल्मों से दूरी बना ली।
Ranveer Singh on 10-12 hours shifts 😏😏
byu/Useful-Sherbet1683 inBollyBlindsNGossip
इसी मुद्दे के बीच रणवीर सिंह का करीब तीन साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर 8 घंटे की शिफ्ट को 10 से 12 घंटे तक बढ़ाने की बात करते नजर आ रहे हैं। यह बयान अब दीपिका के फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
साल 2022 में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में रणवीर सिंह ने कहा था कि ब्रांड्स और मेकर्स उन पर भरोसा करते हैं क्योंकि वह अपने वादे निभाते हैं। उन्होंने साफ कहा था कि अगर काम पूरा करने के लिए 8 घंटे से ज्यादा समय देना पड़े, तो उन्हें इसमें कोई परेशानी नहीं है। उनके मुताबिक, कभी-कभी कलाकार लंबी शिफ्ट को लेकर शिकायत करते हैं, लेकिन उनका मानना है कि अगर काम बेहतर तरीके से पूरा होता है तो अतिरिक्त मेहनत से पीछे नहीं हटना चाहिए।
फिलहाल रणवीर सिंह अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्देशक आदित्य धर ने बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पूरी टीम ने करीब डेढ़ साल तक लगातार 16-18 घंटे काम किया। हैरानी की बात यह रही कि इतने व्यस्त और थकाऊ शेड्यूल के बावजूद किसी ने भी काम के दबाव की शिकायत नहीं की।