ओपल सुचाता बॉलीवुड में करेंगी एंट्री, मिस वर्ल्ड 2025 ने जाहिर की इच्छा
मिस वर्ल्ड 2025 का समापन हो गया है। हैदराबाद में आयोजित इस समारोह में थाईलैंड की ओपल सुचाता के सिर पर इस साल मिस वर्ल्ड का ताज सजा है। जबकि मिस इथोपिया फर्स्ट रनर अप रही और मिस पोलैंड सेकंड रनरअप। मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद इस समय देश (भारत) ही नहीं बल्कि दुनिया भर में वह ओपल सुचाता की चर्चा हो रही है। ओपल सुचाता भले इंडिया की ना हो लेकिन भारत में भी उनकी खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने भी बॉलीवुड में एंट्री की अपनी इच्छा जाहिर की है।
ब्यूटी पेजेंट से निकली जितनी भी भारतीय महिला रही है उन्होंने कहीं ना कहीं आगे चलकर बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया। इस कड़ी में जीनत अमान से लेकर मानुषी छिल्लर तक का नाम शामिल है। मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स, मिस एशिया पेसिफिक से हमारे सामने ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, सुष्मिता सेन, लारा दत्ता और दिया मिर्जा जैसे अनेक नाम हमारे सामने मौजूद हैं। जिन्होंने सौंदर्य प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया और बाद में वह बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस बनी। हालांकि ओपल सुचाता भारतीय महिला नहीं है, लेकिन उन्होंने भी बॉलीवुड में एंट्री की अपनी इच्छा जाहिर की है।
ये भी पढ़ें- 10 घंटा काम और तेलुगु सीखना आवश्यक, तृप्ति डिमरी को इन शर्तों पर मिला है स्पिरिट फिल्म में काम
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने के बाद जब ओपल सुचाता से पूछा गया कि वह एक्टिंग में इंटरेस्टेड है, तो उन्होंने कहा हां, मुझे अच्छा लगेगा, फिर जब उनसे पूछा गया कि अगर बॉलीवुड से ऑफर आएगा तो वह क्या करेंगी? इस पर उन्होंने कहा हां, वह उसे स्वीकार करेंगी।
ओपल सुचाता की अगर बात करें तो वह थाईलैंड की रहने वाली हैं। उनका जन्म 20 सितंबर 2003 को हुआ था। बचपन से ही ओपल ने मिस वर्ल्ड बनने का सपना देखा था और अब जाकर उनका यह सपना पूरा हुआ है। अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है, इसके बारे में वह खुद एक इंटरव्यू के दौरान बता चुकी है कि उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट की कड़ी ट्रेनिंग ली। 16 साल की उम्र में उन्हें ब्रेस्ट में ट्यूमर हुआ था, जिसे सर्जरी के बाद निकाला गया। उसके बाद से ही वह ब्रेस्ट ट्यूमर और ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता फैला रही हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर के लिए कैंपेन भी चलाती हैं।