Triptii Dimri Is Ready For Sandeep Reddy Vanga Film Spirit With These Condition Here Is The List
10 घंटा काम और तेलुगु सीखना आवश्यक, तृप्ति डिमरी को इन शर्तों पर मिला है स्पिरिट फिल्म में काम
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट के लिए तृप्ति डिमरी के नाम का ऐलान किया गया, तृप्ति को फिल्म मेकर की शर्तों के मुताबिक काम करना होगा। दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी। उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया।
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट के लिए ये हैं शर्तें, तृप्ति डिमरी करेंगी 10 घंटे काम, सीखेंगी तेलुगु
Follow Us
Follow Us :
दीपिका पादुकोण के हाथ से संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट निकलने के बाद वह तृप्ति डिमरी के हाथ लगी। लेकिन तृप्ति डिमरी के सामने भी फिल्म मेकर की कुछ शर्ते हैं, उन्हें उन शर्तों के मुताबिक काम करना होगा। इन शर्तों में साफ तौर पर 10 घंटे काम और तेलुगु भाषा सीखने की शर्त शामिल है। इसके अलावा भी और कई शर्ते हैं, जिसके साथ तृप्ति डिमरी को इस फिल्म में काम करना होगा। दीपिका पादुकोण ने संदीप रेड्डी वांगा की शर्त नहीं मानी, उन्होंने 8 घंटा शिफ्ट की मांग की थी। इसलिए उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था।
दीपिका पादुकोण के बारे में खबर यह थी कि उन्होंने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी। साथ ही फिल्म के प्रॉफिट में शेयर मांगा था और तेलुगु भाषा में डबिंग ना करने की बात कही थी। इसी वजह से उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया। अब खुद फिल्म मेकर ने तृप्ति डिमरी के नाम का ऐलान कर दिया है। दीपिका पादुकोण की जगह प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट में तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्पिरिट फिल्म के लिए फिल्म मेकर ने जो शर्तें रखी थी वह कुछ इस प्रकार हैं, पहली शर्त प्रॉफिट शेयरिंग नहीं मिलेगी। दूसरी शर्त 8 घंटे के अलावा 2 घंटे एक्स्ट्रा काम करना होगा। हीरोइन की टीम 10 लोगों से ज्यादा कि नहीं हो सकती और तेलुगु सीखना कंपलसरी है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण के बाद तृप्ति डिमरी के हाथ यह फिल्म तो लग गई है, लेकिन उन्हें फिल्म मेकर की शर्त को मनाना होगा। फिल्म के लिए उनके नाम का ऐलान किया जा चुका है मतलब तृप्ति डिमरी ने फिल्म मेकर के शर्तें मान ली हैं।
Triptii dimri is ready for sandeep reddy vanga film spirit with these condition here is the list