मिस वर्ल्ड 2025 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: इन दिनों हैदराबाद में मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता की धूम मची हुई है। दुनिया भर से आईं खूबसूरत और टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स इस मंच पर अपनी प्रतिभा और सामाजिक योगदान का प्रदर्शन कर रही हैं। सोमवार की शाम को इस प्रतिष्ठित आयोजन का सबसे खास राउंड ‘ब्यूटी विद पर्पस’ (Beauty With A Purpose) हैदराबाद के हाईटेक्स में संपन्न हुआ।
दरअसल, इस राउंड में प्रतियोगियों ने समाज के लिए किए गए अपने सेवा कार्यों को जजों के सामने पेश किया। जिसमें एजुकेशन, जेंडर इक्वेलिटी, हेल्थ सर्विस, क्लाईमेंट चेंज और कम्यूनिटी डेवलपमेंट जैसी फील्ड में कंटेस्टेंट्स ने पर्सनल कमिंटमेंट को दिखाया। साथ ही हर कंटेस्टेंट ने अपने-अपने देश और समाज के लिए किए गए बदलावों को वीडियो और प्रेजेंटेशन के जरिए पेश किया।
इन कंटेस्टेंट ने की जीत हासिल
हालांकि, इस राउंड की खास बात यह रही कि इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली प्रतियोगियों को मिस वर्ल्ड 2025 के क्वार्टर फाइनल यानी टॉप 40 में सीधे जगह मिल गई। दुनिया भर से भेजे गए 108 शानदार सामाजिक परियोजनाओं में से हर महाद्वीप से दो-दो टॉप प्रोजेक्ट चुने गए। इन चार विजेताओं में प्यूर्टो रिको, युगांडा, वेल्स और इंडोनेशिया की प्रतियोगियों के नाम शामिल हैं। अब ये कंटेस्टेंट्स अपने-अपने रीजन के टॉप 10 में पहुंच चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- ‘मुझे ऐसा लगा मैं वैश्या हूं…’, Milla Magee के इन आरोपों को मिस वर्ल्ड की CEO ने किया खारिज, नहीं मिला कोई सबूत
मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मोर्ले ने कहा कि ‘ब्यूटी विद पर्पस’ राउंड सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मिस वर्ल्ड की असली आत्मा है। उनका यह भी कहना है कि ये युवा महिलाएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाली अगली पीढ़ी की प्रेरणा हैं।
ये राउंड हो चुके हैं कंप्लीट
आपको बता दें, इससे पहले स्पोर्ट्स चैलेंज, टैलेंट राउंड, टॉप मॉडल और हेड-टू-हेड चैलेंज जैसे राउंड भी पूरे हो चुके हैं और अब तक कुल 10 प्रतियोगी टॉप 40 में जगह बना चुकी हैं। ‘ब्यूटी विद पर्पस’ के बाद चार और कंटेस्टेंट इस सूची में शामिल हो चुकी हैं। इसके अलावा 20 प्रतियोगी हेड-टू-हेड चैलेंज के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। वहीं 72वां मिस वर्ल्ड फेस्टिवल 31 मई को अपने ग्रैंड फिनाले के साथ समाप्त होगा, जिसमें दुनिया को उसकी अगली मिस वर्ल्ड मिलेगी।