मिहिर ने तोड़ी रणविजय-परी की सगाई
KSBKBT 2 Upcoming Twist: टीवी का पॉपुलर ड्रामा सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में एक बार फिर बड़ा धमाका होने वाला है। कहानी अब ऐसे मोड़ पर पहुंच गई है जहां हर किरदार की असलियत धीरे-धीरे सामने आ रही है। तुलसी, मिहिर और रणविजय के बीच का ये ट्रैक अब पूरी तरह से हाईवोल्टेज ड्रामे में बदलने वाला है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि शालिनी मिहिर के सामने रणविजय का सच उजागर कर देगी। वह बताएगी कि रणविजय ने उससे शादी की थी और फिर उसे छोड़ दिया। दोनों के बीच तलाक का केस भी चल रहा है। यह सुनते ही मिहिर के होश उड़ जाएंगे और वह रणविजय पर सख्त कदम उठाने का मन बना लेगा।
कहानी तब और दिलचस्प बन जाएगी जब शालिनी गलती से परी और रणविजय की सगाई में पहुंच जाएगी। उसका पैर फिसलने से वह सबके सामने आ जाएगी। परी जब उसे देखेगी तो हैरान रह जाएगी और तुरंत रणविजय को बताएगी कि उसकी पहली पत्नी वहां मौजूद है। शालिनी को देखकर रणविजय का पारा चढ़ जाएगा। वह गुस्से में आकर शालिनी को अलग ले जाकर धमकाएगा कि अगर उसने परी के सामने कुछ कहा तो अंजाम बुरा होगा। ऐसा माना जा रहा है कि रणविजय शालिनी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा ताकि उसका राज हमेशा के लिए दबा रहे।
दूसरी ओर परी रणविजय के बहकावे में आ जाएगी। वह तुलसी पर आरोप लगाएगी कि वह एक बार फिर उसकी जिंदगी बर्बाद करना चाहती है। वहीं मिहिर को अब पूरा सच समझ आ जाएगा और वह परिवार के सामने रणविजय और परी की सगाई तोड़ने का फैसला करेगा। कहानी में जल्द ही बड़ा लीप आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीप के बाद मिहिर और तुलसी की जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी क्योंकि नॉयना प्रेग्नेंट हो जाएगी। तुलसी को मजबूरी में नॉयना को घर में जगह देनी पड़ेगी। वहीं दूसरी ओर अंगद और वृंदा की शादी पूरे परिवार को चौंका देगी, जिससे मिताली का गुस्सा फूट पड़ेगा।