
रणविजय की पोल खोलेंगी तुलसी
KSBKBT 2 Twist: टीवी का मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब एक नए और रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। कहानी में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं और इस बार आने वाला ट्रैक दर्शकों को झटका देने वाला है। मिहिर, तुलसी, परी और रणविजय की जिंदगी में अब ऐसा तूफान आने वाला है जो पूरे घर की नींव हिला देगा।
अब तक की कहानी में आपने देखा कि मिहिर ने परी और रणविजय का रिश्ता तय कर दिया है। नॉयना तुलसी की जगह रणविजय को शगुन देती है, लेकिन तुलसी को इस रिश्ते पर शक है। वह रणविजय की पहली पत्नी से मिलती है और उससे सच्चाई उगलवाने की कोशिश करती है। अब आने वाले एपिसोड्स में तुलसी रणविजय की पत्नी को घर लेकर आएगी ताकि मिहिर को असलियत दिखाई जा सके।
जब मिहिर रणविजय की पत्नी से आमना-सामना करेगा, तो वह हैरान रह जाएगा। रणविजय की असलियत जानकर मिहिर को झटका लगेगा कि वो एक शादीशुदा आदमी को अपनी बेटी के लिए चुन रहा था। सच्चाई सामने आते ही मिहिर गुस्से में रणविजय और परी का रिश्ता तोड़ देगा। रणविजय के पैसे और लालच से भरे इरादे अब सभी के सामने उजागर हो जाएंगे।
रणविजय की सच्चाई सुनकर परी का दिल टूट जाएगा। उसे एहसास होगा कि उसने एक धोखेबाज को अपना जीवनसाथी मान लिया था। हालांकि, वह अब भी तुलसी को ही इस हालात के लिए दोष देगी और कहेगी कि उसकी वजह से उसकी खुशियां छिन गईं। परी की यह नाराजगी घर के माहौल को और ज्यादा तनावपूर्ण बना देगी।
इसी बीच घर में एक और ट्विस्ट आएगा, मिहिर अपने बेटे अंगद पर शादी का दबाव बनाएगा। लेकिन अंगद और वृंदा गुपचुप तरीके से शादी कर लेंगे। तुलसी इन दोनों की शादी में साथ देती नजर आएगी, जिससे घर में नया हंगामा मच जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में जल्द ही कई महीनों का लीप दिखाया जाएगा। लीप के बाद कहानी और भी पेचीदा हो जाएगी क्योंकि नॉयना मिहिर के बच्चे की मां बनने वाली है। इतना ही नहीं, यह भी खबर है कि लीप के बाद मिहिर नॉयना से शादी करने का फैसला लेगा। अब देखना होगा कि तुलसी इस नए मोड़ पर क्या कदम उठाती है।






