शाहरुख खान की एक घड़ी के बराबर है विराट कोहली के पूरे आईपीएल सीजन की फीस
Virat Kohli IPL 2025 Fees: शाहरुख खान दुनिया भर में अपने फैशन स्टाइल के लिए पहचाने जाते हैं, पहली बार उन्होंने मेट गाला में हिस्सा लिया, तो वहां भी वह चर्चा का विषय बन गए। शाहरुख खान के लुक ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा, तो वहीं उनके हाथ में बंधी घड़ी सोशल मीडिया पर कौतूहल का विषय बन गई है। शाहरुख खान ने जो घड़ी पहनी है उसकी कीमत 21 करोड रुपए है। इतनी ही फीस विराट कोहली के इस पूरे आईपीएल सीजन की है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसी बात की तुलना करते हुए नजर आए हैं।
शाहरुख खान ने हाथ में जो घड़ी पहन रखी है, वह पाटेक फिलिप ग्रैंड कॉम्प्लिकेशन 63000 जी की अल्ट्रा रेयर वॉच सीरीज की घड़ी है। यह घड़ी स्विच की कंपनी पाटेक फिलिप ने बनाई है। रेयर कलेक्शन होने की वजह से घड़ी की कीमत बहुत ज्यादा है। घड़ी की कीमत सुनकर सोशल मीडिया पर लोगों का होश उड़ा हुआ है। इस घड़ी की कीमत 2.5 मिलियन डॉलर है। भारतीय रुपए के हिसाब से इसकी कीमत 21 करोड़ 6 लाख 19 हजार 145 रुपये है।
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन का पत्ता कटने के बाद विक्रांत मैसी के हाथ लगी दोस्ताना 2, जल्द शुरू होगा फिल्म का निर्माण
इस घड़ी की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि देश में गरीब लोगों को खाना नहीं मिल रहा है, लेकिन फिल्म के कलाकार 21 करोड़ की घड़ी कलाई पर बांधते हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि घड़ी की कीमत देखकर हाय तौबा मचाने की जरूरत क्या है? बॉलीवुड के किंग हैं शाहरुख खान इतनी महंगी घड़ी पहन सकते हैं। तो वहीं एक अन्य यूजर ने उनकी घड़ी की कीमत का कनेक्शन विराट कोहली के आईपीएल फीस से कर दिया है।यूजर ने लिखा कि इतनी तो विराट कोहली के पूरे आईपीएल सीजन की फीस होती है।